24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। लोहारिया थाना क्षेत्र के सुंदनी गांव मेघर में आग लगने से युवक की मौत हो गई। बताया गया रविवारको रात करीब 10.30 बजे वार्ड नंबर 6 में स्थित वजेंग कलासुवा पुत्र हुरजी कलासुवा के मकान में अचानक आग लग गई। घर मेंं सो रहा 18 साल का बेटा विनोद पुत्र वजेंग कलासुवा जिंदा जल गया। टिन शेड वाले इस मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी व अचानक फैल गई। इस दौरान कमरे में सो रहे माता पिता दौड़कर बाहर आए मगर बेटा नींद में था। वह आग की चपेट में आ गयां परिजनों ने चीख चीख कर मदद की गुहार की तो लोग जमा हो गए लेकिन आग तेज होने से युवक को नहीं बचा पाए। पुलिस ने शव को बांसवाड़ा एमजी हॉस्पिटल में रखवाया। वृद्व वजेंग के दो पुत्र थे जिसमें से बड़े बेटे कमलेश कीएक साल पहले अहमदाबाद मे मजदूरी के दौरान मौत हो गई थी। दूसरे बेटे ने हादसे में दम तोड़ दिया। लोगों ने कहा कि सुंदनी गांव में कई जगहों पर 11 केवी लाइन के तार झूलते हुए हैं। पिछले साल दीपावली पर बस स्टैंड पर हादसा हो गया था जिसमें जिसमें बस की छत पर बैठे महाराष्ट्र के एक युवक की मौत हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद तारों को ठीक नहीं किया गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.