कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर महेश नगर पर गणेश महोत्सव में गणेश जी को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न मंडल के दीपक तोषनीवाल ने बताया कि गणेश महोत्सव में प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे महाआरती का आयोजन किया जा रहा है बच्चों के लिए प्रतिदिन प्रतियोगिताएं हो रही है मंगलवार रात्रि को 10 वर्ष तक के बच्चों की म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम और द्वितीय को मित्र मण्डल द्वारा पारितोषिक दिए गए बुधवार रात्रि को श्री मातेश्वरी मानव सेवा संस्थान के सहयोग से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए गणेश जी को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई महाआरती और मंच संचालन रमेश भराडिया लक्षिता माहेश्वरी ने किया इस अवसर पर मातेश्वरी मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष पुष्कर सोनी उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र आगार मंदिर के कार्यकर्ता राधेश्याम सोनी शिवप्रकाश पलोड गोपाल नाथ शिव तोषनीवाल अरुण शर्मा बाबूलाल आचार्य सतीश लड्ढा विनायक आचार्य महिला मंडल में मंगेश चौधरी हंसा लड्डा ममता भराड़िया कंचन तोषनीवाल उमा शारदा अनुराधा सोनी उषा नाथ ट्विंकल सोनी और कई सम्माननीय महिलाएं पुरुष और बच्चे उपस्थित थे,,,।

