Site icon 24 News Update

मंदिर से 60 लाख की चोरी पर आज भी बंद रहा हमीरगढ़ कस्बा, पुलिस 5 दिन बाद भी खाली हाथ

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के हमीरगढ़ कस्बे में 10 फरवरी की रात चामुंडा माता मंदिर से करीब 60 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चोरी हो गई। पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। विरोध स्वरूप व्यापारियों ने लगातार दो दिन (शनिवार और रविवार) तक बाजार बंद रखा। हमीरगढ़ में व्यापारियों और सर्व समाज के लोगों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर चामुंडा माता की तस्वीर स्थापित की गई और सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। मुस्लिम समुदाय ने भी समर्थन जताते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। प्रशासन की ओर से तहसीलदार भंवरलाल सेन धरना स्थल पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि 4-5 दिन के भीतर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बावजूद इसके, लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा करे और दोषियों को सजा दिलाई जाए।

विवरणजानकारी
घटना स्थानहमीरगढ़, भीलवाड़ा
घटना तिथि10 फरवरी की रात
चोरी का विवरणचामुंडा माता मंदिर से 60 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चोरी
प्रशासन की स्थिति5 दिन बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं
व्यापारियों की प्रतिक्रियाबाजार लगातार दो दिन बंद (शनिवार और रविवार)
धरना प्रदर्शन– सब्जी मंडी चौक में धरना जारी

Exit mobile version