Site icon 24 News Update

भ्रष्टाचार नो प्रोब्लम : आरोपित आईएएस को मिल गई पोस्टिंग, 224 अधिकारियों के तबादले

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. स्टेट डेस्क। कोई भी सरकार हो, अब भ्रष्टाचार नो प्रोब्लम। आरोप लगने के बाद मामूली कार्रवाई होती है और सुर्खिया बनने के बाद जब मामले भुला दिए जाते हैं तो अंदरखाने सेटिंग हो जाती है और सब कुछ पहले जैसा हो जाता है। कई मामलों मेंं तो रंगे हाथों पकडे जाने के बाद भी सरकारी स्तर पर अभियोजन की स्वीकृति ही जारी नहीं की जाती है। ये व्यवस्था बरसों से चली आ रही है व आगे भी यूं ही चलती रहेगी फिर चाहे कोई कितना भी फेयर होने का दावा क्यों नहीं करता हो। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार आधी रात को बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 53 आईएएस, 24 आईपीएस 34 आईएफएस और 113 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, और महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर व्यापक बदलाव किए गए। इसमें उदयपुर के कलेक्टर अरविंद पोसवाल को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव बनाया गया है। एसीबी छापों में बेनामी संपत्ति मिलने के बाद एपीओ चल रहे आईएएस राजेंद्र विजय को आयुक्त विभागीय जांच के पद पर तैनात किया गया है। झारखंड चुनावी ड्यूटी से बिना अनुमति लौटने पर एपीओ किए गए किशन सहाय मीणा को अब आईजी मानवाधिकार बनाया गया है।
रिया डाबी, जो गिर्वा एसडीएम थीं, उन्हें उदयपुर जिला परिषद का सीईओ नियुक्त किया गया है। वित्त राजस्व सचिव टीकमचंद बोरा को राजफेड एमडी के पद पर तबादला किया गया है। नारकोटिक्स टास्क फोर्स में पहली बार एसपी आए हैं। सतवीर सिंह को जयपुर नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एसपी नियुक्त किया गया है।
इन जिलों के कलेक्टर बदलेः
उदयपुर, भीलवाड़ा, और सलूंबर के कलेक्टर बदले गए। भीलवाड़ा कलेक्टर नामित मेहता को उदयपुर कलेक्टर बनाया गया है। जसमीत संधू को भीलवाड़ा का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले। सागर राणा को जयपुर डीसीपी ट्रैफिक से दौसा एसपी नियुक्त किया गया। किशन सहाय मीणा को आईजी मानवाधिकार बनाया गया। सत्येंद्र सिंह को आईजी सीआईडी सीबी के पद पर तैनात किया गया।
बदले गए सीएम के संयुक्त सचिव और मंत्रियों के सहायक
ओम प्रकाश बुनकर का तबादला परिवहन आयुक्त प्रशासन के पद पर किया गया। जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के सहायक राजेंद्र सिंह राठौड़ को मेडिकल एजुकेशन विभाग में भेजा गया।
स्थानीय और राजनीतिक प्रभावः
इस फेरबदल ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। बजट सत्र से ठीक पहले इतने बड़े पैमाने पर किए गए तबादलों को आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

आईएएस ट्रांसफर लिस्ट

नामपुराना पदनया पद
आशुतोष ए.टी. पेडणेकरशासन सचिव, ग्रामीण विकास विभागशासन सचिव, जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग जयपुर
भानू प्रकाश एटूरूशासन सचिव, जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग जयपुरशासन सचिव, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
रवि कुमार सुरपुरशासन सचिव, वित्त (राजस्व) विभाग, जयपुरसंभागीय आयुक्त, बीकानेर
डॉ. आरूषी अजेय मलिकशासन सचिव, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभागअध्यक्ष, राजसीको जयपुर
पी. रमेशशासन सचिव, देवस्थान विभाग, जयपुरशासन सचिव, श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआईसी) विभाग
पूनमशासन सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुरसंभागीय आयुक्त, जयपुर
कुमार पाल गौतमआयुक्त एवं पदेन शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग जयपुरशासन सचिव, वित्त (राजस्व) विभाग, जयपुर
विश्राम मीणाआयुक्त एवं पदेन शासन सचिव, जल संग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभागशासन सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर
इंद्रजीत सिंहएमडी, रीको जयपुरआयुक्त एवं पदेन शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग जयपुर
राजेन्द्र सिंह शेखावतएपीओसंभागीय आयुक्त कोटा
राजेन्द्र विजयएपीओआयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर
शक्ति सिंह राठौड़एपीओआयुक्त, टी.ए.डी. उदयपुर
शिवांगी स्वर्णकारएपीओएमडी, रीको जयपुर
कुमारी प्रज्ञा केवलरमानीआयुक्त, टी.ए.डी. उदयपुरसंभागीय आयुक्त, उदयपुर
अनुपमा जोरवालविशिष्ठ शासन सचिव, आयोजना विभाग जयपुरराज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, राजस्थान शिक्षा परिषद जयपुर
एच. गुईटेआयुक्त एवं विशिष्ठ शासन सचिव नि:शुक्तजन, जयपुरआयुक्त, फूड एवं ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट जयपुर
नरेन्द्र गुप्ताविशिष्ट शासन सचिव, राजस्व विभाग जयपुरसदस्य, राजस्व मंडल अजमेर
नमित मेहताजिला कलेक्टर, भीलवाड़ाजिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, उदयपुर
अविचल चतुर्वेदीराज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, राजस्थान शिक्षा परिषद जयपुरसंयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग जयपुर
टीकमचंद बोहराविशिष्ट शासन सचिव, वित्त (व्यय-1) विभाग, जयपुरएमडी, राजफैड जयपुर
निकया गोहाएनसंयुक्त शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जन अभाव अभियोग निराकरणआयुक्त, उपनिवेशन विभाग एवं आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, बीकानेर
अरविंद कुमार पोसवालजिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, उदयपुरसंयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री राजस्थान
इकबाल खानआयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुक्त फूड एवं ड्रग कंट्रोल विभाग जयपुरआयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग, जयपुर
जगजीत सिंह मोंगाएपीओनिदेशक, नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर
नारायण सिंहएमडी, राजफैड जयपुरएमडी, जेसीटीएसएल जयपुर
पूजा कुमारी पार्थसंयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग जयपुरआयुक्त, श्रम विभाग जयपुर
मातादीन मीणानिदेशक, प्राच्य विद्या संस्थान, जोधपुरनिदेशक, अल्प संख्यक मामलात विभाग जयपुर
शरद मेहराएपीओसंयुक्त शासन सचिव, वित्त (व्यय-1) विभाग, जयपुर
जसमित सिंह संधूजिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सलूंबरजिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, भीलवाड़ा
डॉ. गौरव सैनीएपीओआयुक्त, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग, जयपुर
श्वेता चौहानएपीओनिदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) जयपुर
अवधेश मीणाएपीओजिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सलूंबर
डॉ. टी. शुभमंगलाआयुक्त, नगर निगम जोधपुर दक्षिणअतिरिक्त मिशन निदेशक, NHM जयपुर
मुहम्मद जुनैद पी.पी.संयुक्त शासन सचिव, वित्त (व्यय-2) विभाग, जयपुरआयुक्त एवं पदेन शासन सचिव, जल संग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, जयपुर
रिशव मंडलआयुक्त, भरतपुर विकास प्राधिकरणआयुक्त, कोटा विकास प्राधिकरण
गिरधरसंयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग जयपुरसीईओ, जिला परिषद श्रीगंगानगर
सिद्धार्थ पालानीचामीसीईओ, जिला परिषद बाड़मेरआयुक्त, नगर निगम दक्षिण जोधपुर
गौरव बुडानियाएसडीएम, ब्यावरसीईओ, जिला परिषद सवाई माधोपुर
रीया डाबीएसडीएम गिर्वा, उदयपुरसीईओ, जिला परिषद उदयपुर
रवि कुमारएसडीएम जोधपुर (उत्तर)सीईओ, जिला परिषद, बाड़मेर
जुईकर प्रतीक चंद्रशेखरएसडीएम अलवरआयुक्त भरतपुर विकास प्राधिकरण
सालुखे गौरव रविन्द्रएसडीएम, माउंट आबूसीईओ, जिला परिषद अलवर
यक्ष चौधरीविशेषाधिकारी, उद्योग विभाग जयपुरएसडीएम, शिव बाड़मेर
प्रीतम कुमारविशेषाधिकारी, उद्योग विभाग जयपुरएसडीएम, जोधपुर उत्तर
यशार्थ शेखरविशेषाधिकारी, उद्योग विभाग जयपुरएसडीएम अलवर
डॉ. अंशु प्रियाविशेषाधिकारी, उद्योग विभाग जयपुरएसडीएम, माउंट आबू
सक्षम गोयलविशेषाधिकारी, उद्योग विभाग जयपुरएसडीएम, जैसलमेर
दिव्यांश सिंहविशेषाधिकारी, उद्योग विभाग जयपुरएसडीएम, ब्यावर
श्रद्धा गोमेविशेषाधिकारी, उद्योग विभाग जयपुरएसडीएम, भवानीमंडी, झालावाड़
मोहित कासनियाविशेषाधिकारी, उद्योग विभाग जयपुरएसडीएम, भीनमाल, जालोर
भैसारे शुभम आलोकविशेषाधिकारी, उद्योग विभाग जयपुरएसडीएम, गोगुंदा उदयपुर
सोनिका कुमारीविशेषाधिकारी, उद्योग विभाग जयपुरएसडीएम, गिर्वा, उदयपुर
श्रेष्ठा श्रीएपीओएडीएम, कुम्हेर (डीग)

आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट

नामपुराना पदनया पद
एस. परिमलाएपीओआईजी कार्मिक, पुलिस मुख्यालय जयपुर
किशन सहाय मीणाएपीओआईजी मानवाधिकार, पुलिस मुख्यालय जयपुर
सत्येन्द्र सिंहएपीओआईजी, सीआईडी (सी.बी) जयपुर
प्रदीप मोहन शर्माएपीओउप निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर
रमेश मौर्यएपीओपुलिस अधीक्षक, सीआईडी (सी.बी) जयपुर
केवल राम रावपदोन्नति बादपुलिस अधीक्षक, सीआईडी (मानवाधिकार) जयपुर
लोकेशन सोनवालपदोन्नति बादपुलिस अधीक्षक, एसओजी जयपुर
गोरधन लाल सौंकरियापदोन्नति बादपुलिस अधीक्षक, कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय जयपुर
रतन सिंहपदोन्नति बादपुलिस अधीक्षक, इंटेलिजेंस पुलिस मुख्यालय जयपुर
डॉ. महावीर सिंह राणावतपदोन्नति बादकमाण्डेंट, हाड़ी रानी बटालियन, अजमेर
डॉ. प्यारे लाल शिवरनपदोन्नति बादपुलिस अधीक्षक, एसीबी, बीकानेर
सतवीर सिंहपदोन्नति बादपुलिस अधीक्षक, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, जयपुर
सतनाम सिंहपदोन्नति बादपुलिस अधीक्षक, सीआईडी, सी.बी. जयपुर
रंजीता शर्मापुलिस अधीक्षक दौसापुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पुलिस मुख्यालय जयपुर
सागरडीसीपी ट्रेफिक जयपुरपुलिस अधीक्षक दौसा
अमित जैनसहायक पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व ऑफिस, आईजी रेंज, अजमेरडीसीपी ट्रेफिक, जोधपुर
शाहीन सी.सहायक पुलिस अधीक्षक, सर्किल सीकरडीसीपी ट्रेफिक, जयपुर
अभिषेक शिवहरेस्पेशल फाउण्डेशन कोर्स में भाग लेने हेतुकमाण्डेंट 5वीं बटालियन, आरएसी जयपुर
रमेशसहायक पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व ऑफिस, आईजी रेंज बीकानेरकमाण्डेंट 10वीं बटालियन, आरएसी बीकानेर
प्रशांत किरणसहायक पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व ऑफिस, आईजी रेंज सीकरसहायक पुलिस अधीक्षक, सर्किल सीकर
कंबले शरण गोपीनाथट्रेनीसहायक पुलिस अधीक्षक, सर्किल सांचौर, जालोर
रोशन मीणाएपीओसहायक पुलिस अधीक्षक, सर्किल नीमकाथाना, सीकर
अभिषेक अंडासुसहायक पुलिस आयुक्त, लीव रिजर्व ऑफिस, पुलिस आयुक्तालय, जोधपुरसहायक पुलिस अधीक्षक, सर्किल किशनगढ़ अजमेर
उषा यादवट्रेनीसहायक पुलिस अधीक्षक, सर्किल पाली

आईएफएस ट्रांसफर लिस्ट

नामपुराना पदनया पद
पवन कुमार उपाध्यायप्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) जयपुरप्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) एवं समन्वय, जयपुर
शिखा मेहराप्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) एवं एफ.सी.ए. जयपुरप्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) एवं मुख्य वन जीव प्रतिपालक, जयपुर
अनुराग भारद्वाजअतिरक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, विकास राजस्थान एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर, वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना जयपुरप्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य योजना एवं वन बंदोबस्त एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक आई.टी. जयपुर
के.सी.ए. अरूण प्रसादअतिरक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन) जयपुरअतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एफ.सी.ए. जयपुर
टी.के. कविथाप्रमुख विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री राजस्थानअतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, विकास जयपुर
विजय एन.सदस्य सचिव, राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड जयपुरशासन सचिव, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग जयपुर
एस.आर. वैंकटेश्वर मूर्थीमुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव उदयपुरमुख्य वन संरक्षक, आयोजना जयपुर
ख्याति माथुरशासन सचिव, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग जयपुरमुख्य वन संरक्षक, अजमेर
राम करन खेरवामुख्य वन संरक्षक, कोटामुख्य वन संरक्षक (समन्वय) मुख्यालय जयपुर
शारदा प्रताप सिंहमुख्य वन संरक्षक, अजमेरसदस्य सचिव, राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जयपुर
सेडु राम यादववन संरक्षक, प्रोटेक्शन जयपुरमुख्य वन संरक्षक,(टेरिटोरियल) उदयपुर
सुनीलवन संरक्षक, (प्रबोधन एवं मूल्यांकन) उदयपुरवन संरक्षक, वन्यजीव जयपुर
बीजो जॉयवन संरक्षक (आयोजना) कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक, जयपुरविशिष्ट शासन सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग जयपुर
सुगना राम जाटउप वन संरक्षक, अजमेरवन संरक्षक (वन्य जीव) कोटा, एवं क्षेत्र निदेशक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, कोटा
सोनल जोरिहारउप वन संरक्षक, वन्यजीव चित्तौड़गढ़वन संरक्षक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन), कोटा
आशुतोष ओझाउप वन संरक्षक, टैरिटोरियल, जैसलमेरवन संरक्षक, वन्य जीव जोधपुर
संग्राम सिंह कटियारक्षेत्र निदेशक, सरिस्का, अलवरवन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक, सरिस्का, अलवर
मोनाली सेनउप वन संरक्षक, जयपुर जेडीएवन संरक्षक, जयपुर जेडीए
उपकार बोरानाउप वन संरक्षक एवं प्रावैधिक सहायक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुरवन संरक्षक, प्रोटेक्शन जयपुर
गणेश कुमार वर्माएपीओनिदेशक समन्वयक, आर.एस.एफ.डी.सी. जयपुर
सुदर्शन शर्माउप वन संरक्षक, वन्यजीव राजसमंदउप वन संरक्षक, एफसीए, मुख्यालय जयपुर
विजय शंकर पाण्डेउप वन संरक्षक, चित्तौड़गढ़उप वन संरक्षक, नागौर
श्रवण कुमार आर.उप वन संरक्षक, सवाई माधोपुरउप वन संरक्षक, ई-गर्वनेंस, मुख्यालय जयपुर
वीरेंद्र सिंह जोराउप वन संरक्षक (समन्वय) मुख्यालय जयपुरउप वन संरक्षक, अजमेर
सुनील कुमारउप वन संरक्षक, नागौरउप वन संरक्षक, टैरिटोरियल, सवाई माधोपुर
कस्तूरी प्रशांत सुलेउप वन संरक्षक, सिरोहीउप वन संरक्षक, वन्यजीव राजसमंद
राहुल झाझड़ियाएपीओउप वन संरक्षक, चित्तौड़गढ़
पाटिल तेजस विष्णुट्रेनीसहायक वन संरक्षक, रणथम्भौर, सवाई माधोपुर
कुमार शुभमट्रेनीउप वन संरक्षक, टैरिटोरियल, जैसलमेर
मृदुला सिंहएपीओउप वन संरक्षक, सिरोही
बड़े विवेकानन्द माणिकरावट्रेनीसहायक वन संरक्षक, कार्यालय उप वन संरक्षक, कोटा
कविया पी.बी.ट्रेनीसहायक वन संरक्षक, कार्यालय उप वन संरक्षक, अलवर
चेतन कुमार बी.वीट्रेनीसहायक वन संरक्षक, वन्य जीव सरिस्का
जी वेंकटेशट्रेनीसहायक वन संरक्षक, जोधपुर (मुख्यालय)भ्रष्टाचार नो प्रोब्लम : आरोपित आईएएस को मिल गई पोस्टिंग, 224 अधिकारियों के तबादले
Exit mobile version