Site icon 24 News Update

भ्रष्टाचार की डबल इंजन डोज : पति भ्रष्टाचार में हुआ निलंबित तो पत्नी को दे दिया टिकट

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। आजकल भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं रह गया है फिर चाहे जो पार्टी हो कोई फर्क नहीं पडता, केवल जिताउ प्रत्याशी होना चाहिए। जो पार्टियां खुद शुचिता का दावा करती हैं उनकी भी ऐसे मामलों में पोल खुलकर सामने आ ही जाती है। जनता के सामने यह परसेप्शन बनता है कि सारे कुएं में ही भांग मिली हुई है। बांसवाड़ा की कुशलगढ़ नगरपालिका में वार्ड 17 में 9 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो जाने के बाद निलंबित अध्यक्ष बबलू मईडा की पत्नी प्रमिला को टिकट दे दिया। बबलू मईडा अध्यक्ष और सदस्य पद से 6 साल के लिए निलंबित हैं। बबलू मईडा के निलंबन फाइल पर यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद डीएलबी ने आदेश जारी किए थे। बबलू के निलंबन के बाद वार्ड 17 में सदस्य और अध्यक्ष पद खाली था। बबलू मईड़ा ने कुशलगढ़ नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर रहते हुए निदेशालय की बिना अनुमति 21, 26,356 रुपए में स्कॉर्पियो खरीदी थी। शिकायत के बाद कांग्रेस सरकार में जांच की गई, जिसमें आरोप प्रमाणित हो गए। 2 जनवरी 2023 को मईडा को अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया था, लेकिन उसके बाद अध्यक्ष मईडा कोर्ट गए, जहां उन्हें स्टे मिल गया। कोर्ट ने न्यायिक जांच के लिए आदेश दिए। विशिष्ट शासन सचिव योगेश शर्मा की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की गई, जिसमें भी मईडा के खिलाफ दोष साबित हुए थे। इसके बाद सुनवाई के लिए मईडा को विभाग से 15 और 20 फरवरी-2024 को नोटिस भी जारी किए गए, सुनवाई हुई, लेकिन निंलबन फाइल पर हस्ताक्षर होते उससे पहले ही सरकार बदल गई। भाजपा सरकार के यूडीएच मंत्री ने 1 अगस्त 2024 को निलंबन फाइल पर हस्ताक्षर कर 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था। उन्होंने निदेशालय की बिना अनुमति 21.26 लाख में स्कॉर्पियो खरीदी थी।

Exit mobile version