पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार जिला कलेक्टर व ज़िला पुलिस अधीक्षक से
24 न्यूज़ अपडेट.पीड़ित व्यक्ति ने सरपंच पति व तहसील से लेकर ग्राम विकास अधिकारी तक इन सभी अधिकारियों ने मिलीभगत करके रकम ऐठी गई टेंडर देने के नाम जबकि टेंडर किसी और फर्म को दे दिया गया जब मुझे इस मामले का पता चला तो मेरे पूछने पर कुछ भी जवाब नहीं दिया और टेंडर दिलवाले का कमीशन वह मूल राशि वापस नहीं लौटी गई मेरे द्वारा बार बार कहने पर सरपंच व तहसीलदार और ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा मेरी बातों का आना कानी करते रहे कि ज़िला चित्तौड़गढ़ ग्राम पंचायत गंगरार, साडास, तुम्बडिया एवं सादी द्वारा निर्माण सामग्री स्पलाई करने हेतू टेण्डर निकाला गया था उक्त टेण्डर निकाला गया जिसकी नियमानुसार सूचना व निविदा राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशित करनी थी परन्तु उक्त ग्राम पंचायतो द्वारा अपने चहेतो व मिलने वालो को अवैध लाभ पहुंचाने की गरज से टेण्डर में धांधली करते हुवे टेण्डर खोले गये।
यह कि उक्त टेण्डर / निविदा निकाली गई जो कि राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशित करानी थी परन्तु ऐसा नही करने से आमजन तक टेण्डर / निविदा की सूचना नही पहुंची और ग्राम पंचायतो के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारीयो द्वारा बड़े आसान तरीके व बिना कानूनी प्रक्रिया के टेण्डर / निविदा जारी कर दी गई साथ ही यदि कोई फर्म टेण्डर / निविदा के लिये आवेदन करती है उस समय सरकार के नियमानुसार टेण्डर/निविदा को तीन कॉपी में भरकर आवेदन करना होता है परन्तु ग्राम पंचायतो के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारीयो ने सरकार के नियमो को न मानकर एक कॉपी में टेण्डर / निविदा जारी कर दिये गये।
यह कि उक्त पंचायतो के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारीयो द्वारा जारी किये गये टेण्डर / निविदा को नियमानुसार नही कर आमजन व अन्य ठेकेदारो के साथ अन्याय किया गया है। उक्त जारी किये गये टेण्डरो / निविदाओ को निरस्त करते हुवे सरकार के नियमानुसार टेण्डर / निविदा निकाली जावे तथा उक्त टेण्डर / निविदा को राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशित किया जावे जिसकी जानकारी आमजन तक पहुंचे।
यह कि ग्राम पंचायत गंगरार, साडास, शादी व तुम्बडिया के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारीयो द्वारा नियमानुसार व सरकार के आदेशानुसार जारी होने वाली निविदा को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, तहसीलदार, व उपखण्ड अधिकारी जी के यहा सूचना पट्ट पर चस्पा कर सार्वजनिक करनी पडती है परन्तु सम्बन्धित अधिकारीयो द्वारा सरकार के नियमों की अवहेलना करते हुवे निविदा को सार्वजनिक नही किया गया और अपने मिलने वालो व चहेतो को निविदा जारी की गई है।
यह कि गलत तरीके से टेण्डर / निविदा जारी करने वाले ग्राम पंचायतो के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारीयो के विरुद्ध धांधली व नियमो के विपरित जाकर टेण्डर / निविदा जारी करने से उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाकर सजा दिलाई जावे।
पीड़ित व्यक्ति ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार और जांच एजेंसी से गुहार लगाई की मुझ पीड़ित व्यक्ति को अपनी राशि दिलवाले की कृपया करें और ऐसे हरि उपयोग के

