Advertisements
24 News update उदयपुर। जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र के ग्राम चारगदिया में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मकान पट्टा जारी कर रजिस्ट्री करवाने के गंभीर मामले में पुलिस ने सरपंच पति और लाभार्थी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, इस प्रकरण की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान एवं गवाहों के बयानों के आधार पर सामने आया कि:
- देवीलाल पिता बाबरू, निवासी रावतो का मोहल्ला, ग्राम चारगदिया, पुलिस थाना भीण्डर, जिला उदयपुर (जो कि ग्राम की सरपंच के पति हैं), द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से एक मकान पट्टा जारी किया गया।
- यह फर्जी पट्टा मांगीलाल पिता पन्नालाल, निवासी रावतो का मोहल्ला, ग्राम चारगदिया, पुलिस थाना भीण्डर, जिला उदयपुर के नाम जारी किया गया।
- इसके बाद मांगीलाल पुत्र पन्नालाल ने उक्त फर्जी पट्टे के आधार पर धोखाधड़ी करते हुए संबंधित संपत्ति की रजिस्ट्री भी करवा ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दिनांक 25 जुलाई 2025 को दोनों आरोपियों –
- देवीलाल पुत्र बाबरू, निवासी रावतो का मोहल्ला, चारगदिया, थाना भीण्डर, जिला उदयपुर
- मांगीलाल पुत्र पन्नालाल, निवासी रावतो का मोहल्ला, चारगदिया, थाना भीण्डर, जिला उदयपुर –
को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
न्यायालय द्वारा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रकरण में अभी अग्रिम अनुसंधान जारी है, जिसमें अन्य संबंधित व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

