24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर मालवा का चौरा के पास आज दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा गोगुंदा थाना क्षेत्र के मलवा चौरा पर दोपहर 12.30 बजे हुआ। बताया गया कि एक ट्रेलर का अचानक से ब्रेक फेल हो गया। ट्रेलर ने आगे चल रहे डंपर को टक्कर मार दी। डंपर बेकाबू हो गया और डिवाइडर की तरफ बढ़ा। अचानक हादसे ने लोगों को संभलने का मौका ही नहीं दिया। डिवाइडर पर चल रहे लोगों पर अचानक आकर ट्रेलर पलट गया। हादसे में डंपर के ड्राइवर सहित कुल 4 लोगों की मौत हो गई है व एक जना गंभीर घायल है। मृतकों में एक छोटा बच्चा भी शामिल है। पुलिस मरने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। बेकरिया थानाधिकारी धनपत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। शवों को बेकरिया अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है व एक गंभीर घायल को उदयपुर लाया गया है। हादसे के बाद लगे जाम को खुलवाया गया है। एसपी योगेश गोयल, कोटड़ा डीएसपी राजेंद्र सिंह मौके पर हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.