Advertisements
24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। चिकित्सा विभाग के दल ने कृषि मंडी में जय भोलेनाथ शुगर ट्रेडिंग कंपनी कार्रवाई की। टीम की ओर से 240 किलो घी सीज किया गया है। घी, रिफाइंड तेल और चाय के सैंपल भी लिए। टीम को लगातार घी की क्वालिटी की शिकायतें मिल रही थी। चिकित्सा विभाग की टीम ने अचानक कंपनी पर छापा मारा। सरस घी के सैंपल लिए जो अलग-अलग बैच के थे। गुणवत्ता खाद्य सुरक्षा अधिनियम के निर्धारित मानकों पर खरी नहीं उतरी। इसके बाद घी के 16 टीन सीज कर दिए गए। सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी भी मौके पर गए और कंपनी के अन्य खाद्य पदार्थों की जांच-पड़ताल की। कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

