भीलवाड़ा । चुनावों के दौरान हरियाणा पुलिस जवानों से मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने के मामले में वांछित आरोपित को आज पुलिस ने मसूदा में दबोच लिया। इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस पहले ही पकड चुकी है। मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि आईआरबी सुनारिया रोहतक, हरियाणा के उपनिरीक्षक हुकम चंद पुत्र जटूराम ने रिपोर्ट दी कि 21 अप्रैल को कंपनी जवानों के साथ चुनाव ड्यूटी के लिए वे चित्तौडगढ़़ जा रहे थे। भीलवाड़ा बाईपास से आगे आर्शीवाद होटल पर खाना खाने रुके थे। खाना खाने के बाद हिसाब किया और काउंटर पर बैठे व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे। तभी 8-10 व्यक्तियों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। इस मामले में अब तक फरार मानपुरा, मसूदा निवासी जोरावर सिंह 28 पुत्र गणपत रावत को उसके निवास से डिटेन किया व पुलिस मांडल लेकर आई। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले डालचन्द्र खाती, शोएब खान,भैरू लाल गुर्जर व सुरेश गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भीलवाड़ा में हरियाणा पुलिस से मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
