Site icon 24 News Update

भीलवाड़ा पुलिस ने पकड़ी 20 लाख की अवैध शराब

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, भीलवाडा। भीलवाड़ा पुलिस के विशेष अभियान के तहत हमीरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ट्रक से 20 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की।
अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़
सीओ सदर श्याम सुंदर ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ और आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 17 फरवरी को थाना प्रभारी संजय कुमार को सूचना मिली कि एक ट्रक पुर से चित्तौड़ की ओर जा रहा है, जिसमें अवैध शराब हो सकती है।
प्लास्टिक दानों की आड़ में छिपाई थी शराब
पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे 48 पर ग्रीन प्लाजा के सामने नाकाबंदी की। संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोककर जब जांच की गई तो उसमें प्लास्टिक के दानों से भरे कट्टे मिले। इन कट्टों के नीचे 194 कार्टन शराब छिपाकर रखे गए थे। पुलिस ने कंटेनर ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक चालक खालिद (23), पिता इदरीश मुसलमान, निवासी भिवाड़ी, अलवर को गिरफ्तार किया। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय कुमार, एएसआई नरपत सिंह, महेंद्र सिंह, कांस्टेबल विशंभर, नेतराम, हीरालाल, फकीरचंद, बलवीर सिंह, मुकेश, जयप्रकाश, श्रवण कुमार शामिल रहे। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह अवैध शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी।

Exit mobile version