24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के सवाल पर आज कहा कि सदस्यता देना या ना देना इसका अधिकार हमारे पास सुरक्षित है। केवल मिस्ड कॉल मारकर कोई व्यक्ति बीजेपी का सदस्य नहीं बन जाता है। ऐसे तो कोई भी आतंकवादी हमारा सदस्य बन जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ रविवार सुबह करीब 9 बजे भीलवाड़ा आए थे जहां मीडिया से बातचीत में कहा कि कोठारी की सदस्यता लेने संबंधित कोई सूचना हमारे पास नहीं है। जब हमारे पास सूचना आएगी तब इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने सदस्यता ली है या नहीं ये हमने केवल सुना है। हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है।ऐसे तो कोई भी अवांछित व्यक्ति बीजेपी का सदस्य बन जाएगा। इसलिए सदस्यता सोच विचार कर दी जाती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ यहां पर जैन संत आचार्य राम मुनि के दर्शन करने पहुंचे थे। सांसद दामोदर अग्रवाल के घर पर मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक कोठारी की सदस्यता पर सवाल के जवाब में कहा कि भीलवाड़ा निर्दलीय एमएलए अशोक कोठारी द्वारा भाजपा के सदस्यता ग्रहण करने करने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केवल मिस्ड कॉल मारकर कोई भाजपा का सदस्य नहीं बन सकता है। पार्टी में सदस्य बनने पर वैरिफिकेशन होता है। ऐसा नहीं कि किसी ने मिस कॉल दिया और सदस्य बन गया। ऐसे तो मिस कॉल देकर कोई आतंकवादी हमारा सदस्य बन जाएगा तो हम थोडे़ स्वीकार करेंगे। हम स्वीकार नहीं करेंगे। इसलिए सदस्यता देने का अधिकार अध्यक्ष के पास सुरक्षित है। यह हमारा अधिकार है कि सदस्यता को स्वीकार करना है या नहीं करना है। हमारे पास विधायक अशोक कोठारी के सदस्य बनने की कोई सूचना नहीं है। इसे स्वीकार करना हमारे अधिकार में है। जब हमारे पास सूचना आएगी तो हम इसको स्वीकार करेंगे या नहीं इस पर विचार करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष द्वारा विधान सभा अध्यक्ष को एमएलए कोठारी की विधायकी समाप्त करने के लिए दिए लेटर से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही मुद्दे उठाने का है, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह विपक्ष में है तो और क्या करेंगे। विपक्षी तो मुद्दे ढूंढेगा उनके पास कोई मुद्दा है नहीं, कांग्रेस के पास में कुछ भी नहीं है। उनका काम केवल कमी निकालना है और वो कमी निकाल रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कमी ढूंढो, सही सुझाव दो, हम स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। लेकिन केवल विरोध करना है, इसलिए विरोध कर रहे हैं। कहीं से कुछ भी मिले उस पर विरोध करना है। यह क्या मुद्दा है वह अपना परिवार संभाले, उनका अपना काम करें। अरे भाई हम दूध पीते हैं , हम कसरत करते हैं, तो पड़ोसी की…..क्यों खराब होती है। यह समझ में नहीं आ रहा। अशोक कोठारी को बीजेपी की सदस्यता लेना इनकी नादानी या अति उत्साह नहीं, बल्कि सोच है। इन्हें यह लगा कि इस समय देश के अंदर राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत कौन सी पार्टी है। ऐसी कौन सी राजनीति पार्टी है जो देश की चिंता करती है? भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने की चिंता करती है। उनके मन में ऐसा विचार आया होगा लेकिन सदस्यता देना नहीं देना यह हमारे अधिकार में है यह इनकी नादानी नहीं उनकी भावना है। यह इनका भाव है। उनके मन में लगा उन्होंने किया होगा यह मैं सुन रहा हूं वह सदस्य बने हैं या नहीं बने हैं ऐसी मेरे पास कोई सूचना नहीं है। इस समय लगभग 8 लाख सदस्य राजस्थान में बने हैं। हम छानबीन करेंगे देखेंगे क्या है। कौन-कौन आए हैं । कई बार अवांछित लोग भी आ जाते हैं तो उसे पर विचार करना होता है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.