Site icon 24 News Update

भारी पड़ रहा फर्जी पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर सलूंबर पुलिस को ओपन चैलेंज

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, सलूंबर । कल फर्जी पुलिसकर्मी बनकर रौब दिखाने वाला सलूंबर थाने का सफाई कर्मी अब पुलिस पर ही भारी पड़ रहा हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार है। अब बदमाश ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर सलूंबर पुलिस को धमकाया है व एसपी के समक्ष पेश होने की बात कहते हुए सलूंबर थाने के पुलिस कर्मियों के खिलाफ जहर उगला है। आपको बता दें कि एसपी अरशद अली के निर्देशन में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें सलूंबर थाने में अस्थाई तौर पर नियुक्त सफाई कर्मी द्वारा सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी पहन कर रौब दिखाने का मामला सामने आया था ।एसपी के निर्देशन में सलूंबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक के घर की तलाशी ली गई । इस दौरान घर से पुलिस की वर्दी और सलूंबर थाने में तैनात एक कांस्टेबल बाइक बरामद की गई । मीडिया में खबर आने के बाद बदमाश युवक अब सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दे रहा है। पोस्ट के माध्यम से बदमाश युवक ने धमकी देते हुए लिखा है कि-आप मेरा क्या बिगड़ोगे मैं खुद एसपी साहब के पास पेश हो रहा हूं। साथ ही सलूंबर थाने के एक पुलिस जवान के खिलाफ लिखा कि पुष्कर सलूंबर में बस-के चलना बहुत बस-के चलना, अब तेरे को मैं बताऊंगा जिस दिन तू मेरा हाथ में आ गया उस दिन तेरा पूरा का पूरा ऐसा करूंगा । हालांकि अब सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद पुलिस का कहना है कि टीम द्वारा दबिश दी जा रही है । जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी

Exit mobile version