24 न्यूज अपडेट, सलूंबर। सोशल मीडिया पर पुलिस कॉस्टेबल की वर्दी पहनकर पोस्ट व रील डालने और मामला दर्ज होने के बाद पुलिसकर्मी को धमकी भरी पोस्ट अपलोड करने वाला थाने का सफाईकर्मी पकड़ा गया है। दो दिन से उसने पुलिस की नाक में दम कर रखा था व पुलिस को ओपन चेलेंज दे रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साईबर सेल व पुलिस थाना सलूम्बर की एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने सोशल मीडिया व तकनीकी सहायता से आरोपी भंवरलाल ओड पुत्र मदनलाल ओड उम्र 21 साल निवासी करगेटा थाना सलूम्बर जिला सलूम्बर को सागवाडा जिला डूंगरपुर से डिटेन कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया तथा साथ ही सलूम्बर थाने के पुलिसकर्मी की मोटरसाईकिल चोरी करना भी स्वीकार किया। आरोपी से अनुसंधान जारी है। गिरफ्तारी कार्रवाई में महेन्द्र सिंह एएसआई , पुंजीलाल एएसआई , ईश्वर सिंह हैड साईबर सैल ,हेमेन्द्र सिंह साईबर सैल ,हितपाल सिंह साइबर सैल की भूमिका रही।
पकड़ा गया फर्जी पुलिसकर्मी, रात कटी सलाखों के पीछे, पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल चुराना भी स्वीकारा

Advertisements
