Site icon 24 News Update

भारतीय लैक्रोज़ टीम की प्रथम कप्तान बनी उदयपुर जिले की सुनीता मीणा, उदयपुर की ही जुला गुर्जर उप कप्तान

Advertisements


उदयपुर। उज्बेकिस्तान में 1 से 5 जुलाई तक आयोजित होने वाली ओलम्पिक खेल लैक्रोज़ की एशियाई सीनियर महिला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली  भारतीय टीम के शारदा वर्ल्ड स्कुल आगरा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के पश्चात् राजस्थान के उदयपुर जिले की  निवासी सुनीता मीणा को कप्तान तथा  उदयपुर की ही जुला गुर्जर उप कप्तान घोषित की गई हैं l भारतीय लैक्रोज़ टीम पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रही है l प्रशिक्षक नीरज बत्रा के अनुसार राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर की छात्रा सुनीता मीणा के भारतीय लैक्रोज़ टीम की  ऐतिहासिक प्रथम कप्तान एवं जुला के उपकप्तान बनने पर राजस्थान के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है l  प्रथम राष्ट्रीय प्रतियोगिता  एवं प्रशिक्षण शिविर में सुनीता व जुला ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया l दोनों खिलाडियों को जनजाति मंत्री राजस्थान सरकार बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी,  उदयपुर संभाग आयुक्त राजेंद्र कुमार भट्ट,जनजाति आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी,  उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, खेल अधिकारी प्रभारी डॉ चंद्रशेखर शर्मा, डॉ अक्षय शुक्ला, खेल अधिकारी अजित जैन,हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता मेनारिया ने बधाई प्रेषित की है l

Exit mobile version