Site icon 24 News Update

ओलम्पिक खेल लैक्रोज़ की भारतीय टीम में चयनित सालेड़ा की जुला गुर्जर का विधायक उदय लाल डांगी ने किया सम्मान

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर 17 जून । अपने उत्कृष्ट खेल की बदौलत उज्बेकिस्तान में होने वाली एशियाई सीनियर महिला लैक्रोज़  प्रतियोगिता हेतु भारतीय टीम में चयनित वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सालेड़ा की जुला कुमारी गुर्जर का वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने अपने कार्यालय में सम्मान किया एवं अपने कौशल से क्षेत्र का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दे प्रोत्साहित किया,  साथ ही खेल को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण समर्थन के साथ हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए कहा की खेलों के जरिए खिलाड़ी अपने कौशल से देश का नाम रोशन करने के साथ अपना करियर भी बना सकते हैं,इस बाबत विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभाओं को किसी सुविधा की कमी नहीं आने दी जाएगी l  इस अवसर पर डांगी खेड़ा के माधुलाल डांगी, सालेड़ा के पूर्व उप सरपंच ओंकार लाल गुर्जर ,प्रशिक्षक नीरज बत्रा आदि मौजूद थे l

Exit mobile version