24 न्यूज अपडेट. जयपुर। भजनलाल सरकार अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके परिजनों को कारगिल पैकेज की सभी सुविधाएं देगी। ये सभी सुविधाएं केंद्र के अतिरिक्त होंगी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के सवाल के लिखित जवाब में विधानसभा में आज सरकार ने अग्निवीरों के शहीद होने और स्थायी विकलांग होने पर कारगिल पैकेज की सभी सुविधाएं देने की घोषणा की है। शहीद अग्निवीर की पत्नी को कारगिल पैकेज के तहत 25 लाख नकद, 25 बीघा नहरी जमीन या एमआईजी का मकान, सरकारी नौकरी, बच्चों की फ्री शिक्षा, माता-पिता को 5 लाख की एफडी, रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। सरकार ने कहा- अग्निवीर भी सशस्त्र सेनाओं का अंग है। उसे बैटल कैज्युअल्टी (फैटल) घोषित किया जाता है तो अग्निवीर को भी कारगिल पैकेज के तहत दी जाने वाली सभी सुविधाएं लागू होगी। अग्निवीरों को किसी सैनिक के शहीद होने पर राज्य सरकार की तरफ से घोषित कारगिल पैकेज के तहत सशस्त्र सेनाओं और मुख्यालयों की तरफ से जारी बैटल कैज्युअल्टी, स्थाई विकलांगता प्रमाण-पत्र जारी होने पर कारगिल पैकेज दिया जाता है।
शहीद अग्निवीर के बच्चों को फ्री शिक्षा
शहीद अग्निवीर के बच्चों को फ्री शिक्षा मिलेगी। सरकारी स्कूल से लेकर इंजीनियरिंग, मेडिकल और सामान्य कॉलेज में फ्री शिक्षा होगी। स्कूल जाने वाले बच्चों को हर प्रतिवर्ष 1800 रुपए और कॉलेज जाने वाले अग्निवीर के बच्चों को 3600 रुपए की स्कॉलरशिप भी मिलेगी। कारगिल पैकेज के प्रावधानों के अनुसार शहीद अग्निवीर के नाम से स्कूल, अस्पताल, पंचायत भवन, कोई मार्ग, पार्क सहित कोई भी अन्य सार्वजनिक स्थान का नामकरण किया जाएगा।
शहीद अग्निवीर के परिजनों को रोडवेज में फ्री यात्रा, बिजली कनेक्शन
शहीद के परिवार के नाम कृषि भूमि हो तो तत्काल प्राथमिकता आउट ऑफ टर्न के आधार पर एक बिजली कनेक्शन दिया जाएगा । राजस्थान रोडवेज में शहीद की पत्नी,उसके आश्रित बच्चों और माता-पिता को साधारण, एक्सप्रेस और डीलक्स बसों में फ्री यात्रा का पास जारी होगा स्थायी विकलांग अग्निवीरों को 5 लाख नकद और 25 बीघा सिंचित जमीन या 30 लाख नकद और सरकारी नौकरी, युद्ध या किसी ऑपरेशन में अग्निवीर के स्थायी रूप से विकलांग होने पर राज्य सरकार कारगिल पैकेज के तहत दो विकल्प में सहायता देगी। पहले विकल्प में 5 लाख रुपए नकद और इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में 25 बीघा सिंचित जमीन देगी। दूसरे विकल्प के तौर पर अगर जमीन नहीं लेना चाहे तो 30 लाख रपुए नकद ले सकते हैं। स्थायी विकलांग अग्निवीर खुद या उसके आश्रित बेटेकृबेटी को सरकारी नौकरी मिलेगी।
भजनलाल सरकार शहीद अग्निवीरों को देगी कारगिल पैकेज देगी, पत्नी को 25 लाख, जमीन, सरकारी नौकरी और माता-पिता को 5 लाख

Advertisements
