24 न्यूज अपडेट उदयपुर l उदयपुर : दिनॉंक 26 जुलाई 2024, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के मुख्य प्रॉंगण में ’’कारगिल विजय दिवस’’ बडे़ ही उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर डॉं0 अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद देश के वीर सैनिकों को श्रद्धाजंली अर्पित की, इसके साथ ही विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी परिषद सदस्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने श्रद्धाजंली अर्पित करते हुये उनके बलिदान को नमन किया एवं महाविद्यालय प्रॉंगण में सामुहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की शौर्य विजय गाथा का स्मरण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉं0 अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, मप्रकृप्रौविवि, उदयपुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोघन में कारगिल युद्ध के नायकों को याद किया और युवाओं को देश भक्ति एवं सेवा के मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित किया । उन्होने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे लिये गर्व का दिन है और हमें हमेशा अपने सैनिकों के बलिदान को याद रखना चाहिये । उन्होने ने महाविद्यालय के छात्रों को प्रेरित करते हुये कारगिल युद्ध की वीरता और देश भक्ति की कहानियों को साझा किया, उन्होने छात्रों से आह्वान किया कि वे देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभायें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देवें ।
समारोह में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं0 आर.बी. दुबे ने कारगिल युद्ध में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला उन्होने कारगिल युद्ध के शहीदों और वीरों को श्रद्धाजंली अर्पित करते हुये उनके बलिदान को याद किया । उन्होनें अपने उद्बोघन के दौरान कारगिल विजय दिवस के आयोजन में सभी को अपने कर्तव्यों का स्मरण कराया और वीर सैनिकों के प्रति सम्मान एवं गर्व की भावना को मजबूत किया । उन्होने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुये कहा कि वे अपने जीवन में उन मूल्यों को अपनायें जिनके लिये हमारे वीरे सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी ।
समारोह के अन्त में महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉं0 रामहरि मीणा ने विश्वविद्यालय से पधारे वरिष्ठ अधिकारी परिषद के सदस्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया और इस आयोजन को सफल बनाये के लिये उनके योगदान की सराहना की । इस तरह महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस का आयोजन देश भक्ति और सम्मान की भावनाओं के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन डॉं0 लतिका शर्मा, विभागाध्यक्ष, कृषि अर्थशास्त्र एवं प्रबन्धन विभाग ने किया ।

