नेशनल डेस्क। केंद्र सरकार ने गुरुवार को अग्निवीर स्कीम पर बड़ा फैसला आखिरकार तमाम आलोचनाओं के बीच कर ही लियाँ इस फैसले में बताया गया है कि अब अग्निवीरों रह चुके सैनिकों को सीआईएसएफ व बीएसएफ में 10 परसेंट आरक्षण दिया जाएगा। उनको फिजिकल में भी छूट का तोहफा दिया गया है याने कि उनकी सीधी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल 18 जून 2022 को गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके सीएपीएऊ व असम राइफल्स में भर्ती में अग्निवीरों को 10 परसेंट आरक्षण का फैसला लिया था। तब से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि इसका विस्तार जरूर होने जा रहा है।
सीआईएसएफ के डीजी नीना सिंह ने बताया कि भविष्य में कॉन्स्टेबलों की सभी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 परसेंट नौकरियां आरक्षित की जाएंगी। फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा। उम्र में छूट दी जाएगी। पहले बैच को आयु में छूट 5 साल के लिए रहेगा, लेकिन अगले बैच से ये छूट केवल 3 साल की होगी। बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि अग्निवीर योजना से जवानों को 4 साल का अनुभव मिला है। पूरी तरह से अनुशासित और प्रशिक्षित हो चुके हैं। यह बीएसएफ के लिए बहुत अच्छा है। ट्रेनिंग के बाद, सिलेक्टेड अग्निवीरों को सीमा पर तैनात किया जाएगा।
पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ व सीआईएसएफ में 10 परसेंट आरक्षण, पहले बैच के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट भी, फिजिकल टेस्ट से भी राहत

Advertisements
