Site icon 24 News Update

भगवान को तिलक लगाने पर लड़े, कोर्ट ने दे दी 25-25 पेड़ लगाने की सजा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। जयपुर में म्यूजियम रोड स्थित एक मंदिर में मूर्तियों व कृष्णानंदजी की तस्वीर पर चंदन लगाने से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान एकदिलचस्प सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा कि दोनों पक्ष मंदिर परिसर में 25-25 पेड़ लगाते हुए उनकी देखभाल करे। यही नहीं हर जुलाई में फोटो भी अपलोड करें। आपको बता दें कि ताकि भगवान और प्रकृति के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी। जस्टिस अनूप ढंड ने यह निर्देश भानूप्रकाश शर्मा व अन्य की याचिका का निपटारा करते हुए दिया। कोर्ट का आब्जर्वेशन था कि किसी को मूर्ति या प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का अधिकार नहीं है और ना ही किसी को मंदिर में पूजा से रोका जा सकता है। प्रतिमा पर मिलावटी दूध, दही, कुमकुम या गुलाल चढ़ाने की मंजूरी भी नहीं दे सकते और चंदन की बजाय पेंट लगाने के लिए भी नहीं कहा जा सकता। आपको बता दें कि याचिका ने कोर्ट से कहा कि म्यूजियम रोड स्थित शिव मंदिर में स्वामी कृष्णानंदजी की फोटो पर वे करीब तीन दशक से चंदन लगाते हैं और उस पर नाम लिखते हैं, लेकिन अब उसे ऐसा करने से रोका जा रहा है जिससे कि उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। जवाब में मंदिर ने कहा कि उसे पूजा से नहीं रोका गया है, धार्मिक भावना की आड़ में मंदिर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि मंदिर प्रतिमा को नुकसान नहीं किया जा सकता, लेकिन पूजा से भी पाबंद नहीं कर सकते। दोनों पक्षकार केस तय होने तक मंदिर परिसर में पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करें।

Exit mobile version