24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मूंदड़ा एवं उनकी टीम द्वारा रानीखेड़ा व बाड़ी पंचायत के बोर्ड परीक्षार्थियों से सम्पर्क कर प्रेरणादायी संबलन प्रदान किया ।
मूंदड़ा व उनकी टीम ने विद्यार्थियों के ज्ञान के स्तर को परखा एवं अभिभावकों से अध्ययन के लिए सही संसाधन एवं सकारात्मक माहौल प्रदान करने के लिए कहा। टीम में अनिल चेलावत प्रधानाचार्य माँगरोल,पुष्पेन्द्र आमेटा कार्यवाहक प्रधानाचार्य रानीखेड़ा,जगदीश बुनकर वरिष्ठ अध्यापक,सलामत अली प्रधानाचार्य बाडी,जमील मंसूरी अध्यापक,अनिल आंजना व्याख्याता,सावर मल जाट,योगेश मीणा वरिष्ठ अध्यापक,प्रवीणा कुमावत अध्यापिका,मकनपुरा,राजेश नागदा,बगदी राम खटीक,योगेश मून्दड़ा,फूल चंद रेगर सम्मिलित रहे।
सभी ने बालको को तनावमुक्त होकर मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी ।अभिभावकों ने भी बालको को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
बालको ने भी सर्वोच्च अंको से उतीर्ण होने का विश्वास व्यक्त किया ।
DEOअरविंद मून्दड़ा,सलामत अली,त्रिलोक कुमावत व अनिल आंजना ने 90%से अधिक अंक लाने वाले बालको को 2100/-रुपये देने की घोषणा की ।
साथ ही 90% से अधिक अंक लाने वाले बालको के नाम से कक्षा कक्ष का नामकरण करने की सभी ने सहमति प्रदान की ।
सम्बलन से बच्चों में नया जोश व उत्साह का संचरण दृष्टिगत हुआ ।
इस सम्बलन के दौरान सम्बलन के दौरान संयम चपलोत,दिलीप कुमावत,त्रिलोक कुमावत,कुशाल जैन(चपलोत)सहित अभिभावक उपस्थित रहे ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.