Site icon 24 News Update

बॉलीवुड स्टार अरशद वारसी ने की अजमेर दरगाह में जियारत, जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग, डीआरएम ऑफिस में, अदालत परिसर, कोर्ट रूम और मन्दिर का सेट तैयार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. अजमेर। फिल्म अभिनेता अरशद वारसी ने मुंह पर मास्क लगाकर दरगाह बाजार से पैदल होते हुए अजमेर, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत की। वारसी ने अकीदत के फूल और मखमली चादर का नजराना पेश किया और देश में अमन चेन के लिए दुआ मांगी। वारसी ’जॉली एलएलबी -3’ की शूटिंग के लिए अजमेर पहुंचे। ख़ादिम सैय्यद जियाऊद्ददीन चिश्ती ने अरशद की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया। अजमेर के मंडल रेल कार्यालय में जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग का सेट तैयार है। रेलवे ने 10 मई तक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को इसे किराए पर दिया है। डीआरएम ऑफिस में अदालत परिसर, कोर्ट रूम और मन्दिर का सेट तैयार होगा। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार व अरशद वारसी कोर्ट में जिरह करेंगे। को स्टार भी आएंगे। मुंबई, कोलकाता से 250 लोगों को प्रोडक्शन टीम आ चुकी है। आसपास के दो-तीन गांव में भी शूटिंग होगी। सूत्रों के अनुसार जॉली एलएलबी-3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसीएक दूसरे के खिलाफ कोर्ट में दिखेंगे। फिल्म 2025 में रिलीज करने का लक्ष्य है। सौरभ शुक्ला जज के किरदार में होंगे। पिछली दो फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था। अक्षय और अरशद की दिलचस्प डीबेट भी दर्शकों को खूब पसंद आएगी।

Exit mobile version