24 न्यूज अपडेट, अजमेर। जॉली एएलएलबी-3 की इन दिनों अजमेर में शूटिंग चल रही है। अब इस शूटिंग पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने अजमेर कोर्ट में परिवाद दिया है व जज और वकीलों की छवि खराब करने, नियम विरुद्ध फिल्म की शूटिंग करने और आपत्तिजनक डायलॉग्स को लेकर शिकायत दी गई है। मामले की सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर अजमेर शहर कल सुनवाई करेंगे। खास बात यह होगी कि इसें अजमेर के 101 वकील केस की पैरवी करेंगे। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने कहा कि जज यश विश्नोई कल सुनवाई करेंगे। हमने 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, अजमेर डीआरएम ऑफिस महाप्रबंधक राजीव धनखड़, अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और सिविल लाइंस एसएचओ छोटू लाल हैं। अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि शूटिंग के लिए डीआरएम ऑफिस परिसर में आम जनता का प्रवेश बंद कर दिया गया है। यह न्याय संगत नहीं है। बाउंसर गाली लौच करते हैं। केंद्र सरकार की बिना अनुमति लिए ही 27 लाख रुपए के किराए पर दे दिया गया है। इस फिल्म से इससे न्यायालय के बारे में आम जनता में गलत संदेश जाएगा। हालांकि, फिल्म की शूटिंग के दौरान कई वकीलों को बुलाया गया थ लेकिन, शूटिंग के दौरान अक्षय के बाउंसर्स ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। इससे अजमेर बार एसोसिएशन के वकीलों में रोष है। डीआरएम ऑफिस महाप्रबंधक धनखड़ ने कहा कि फिल्म प्रोड्यूसर ने परमिशन ली है। उनके द्वारा इसका डिमांड ड्राफ्ट भी दिया गया
जॉली एलएलबी-3 से वकील खफा, अक्षय कुमार सहित 6 के खिलाफ परिवाद, 101 वकील करेंगे पैरवी

Advertisements
