24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
डूंगरपुर. लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर राजस्थान और गुजरात राज्य से सटे जिले के अधिकारियों की शनिवार को संयुक्त बैठक हुई। इसमें दोनों राज्यों के अधिकारियों ने बॉर्डर पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई करने की कार्ययोजना बनाई।
वहीं, सीसीटीवी से बॉर्डर पर निगरानी रखी जाएगी।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर राजस्थान और गुजरात राज्य के अधिकारियों की रतनपुर बॉर्डर स्थित आरटीडीसी होटल में हुई। बैठक में एसडीएम डूंगरपुर, लुनावाडा, तहसीलदार बिछीवाड़ा, सीमलवाड़ा, मेघराज, डीएसपी डूंगरपुर, सीमलवाड़ा थानाधिकारी बिछीवाड़ा, रामसागड़ा, कुंआ, धंबोला, शामलाजी, भिलोड़ा आदि उपस्थित रहे। एसडीएम नीरज मिश्र ने आगामी लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाए जाने पर चर्चा के साथ आवश्यक निर्देश दिए। क्रिटिकल बूथ पर कानून निगरानी, एसएसटी, नाकाबंदी, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाए जाने, गुजरात में कार्यरत मजदूरों को वोटिंग दिवस पर सवैतनिक अवकाश देने के निर्देश दिए। वहीं, डीएसपी तपेंद्र कुमार ने स्थाई वारंटियों के गिरफ्तार करवाने, जब्ती अधिक से करवाने, संवेदनशील एसएसटी नाकों पर सीसीटीवी से निगरानी रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। वहीं, गुजरात के अधिकारयों ने गुजरात में स्थित चैक नाकों की जानकारी दी। बैठक में सभी सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया और आपसी तालमेल से काम करने की सहमति बनी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.