24 न्यूज़ अपडेट भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर के शास्त्रीनगर की नीलकंठ कॉलोनी में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा सुराणा के घर पर पिछले दिनों जमीन विवाद के चलते फायरिंग हो गई थी। इस मामले के वांछित आरोपितों का रविवार रात पुलिस टीम पीछा कर रही थी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी। गोलीबारी में दोनों बादमाश घायल हो गए व जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि हरणी गांव क्षेत्र में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गई तो आरोपियों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि पुलिस टीम बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थी। इससे किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी व बचाव हो गया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किए तो बदमाश घायल हो गए। बताया गया कि शास्त्रीनगर में 6 नवंबर को विद्यासागर सुराणा के मकान पर फायरिंग की गई थी। हमलावर कार में सवार होकर आये थे। फायरिंग से पहले घर के अंदर हमलावरों तथा विद्यासागर में आपसी कहासुनी हो गई थी व इस दौरान युवक ने विद्यासागर के ऊपर फायर कर दिया था। गोली मकान के छत पर जा लगी थी व वे बच गए। हमलावर फरार हो गए। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसपी ने हमलावरों को पकडऩे के लिए विशेष टीम का गठन किया। सीआई सुरजित ठोलिया, सुनील टाडा, दीवान विजेंद्र सिंह आदि की टीम रविवार रात हमलावरों के बारे में पुख्ता सूचना पर गई। हरणी से हरणी महादेव जाने वाले मार्ग पर जब टीम पहुंची तभी बदमाशों से सामना हो गया। उन्होंने ललकारने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने से पुलिस टीम बच गई। मुठभेड़ में आरोपी कमलेश जांगिड़ व राहुल सैन को गोली लगी, दोनों घायल हो गए। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर भंवर लाल ने मीडिया को बताया कि घायल आरोपियों आरके कॉलोनी निवासी कमलेश (23) पुत्र सत्यनारायण जांगिड़ व पलासिया निवासी राहुल (21) पुत्र विनोद सैन शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। एएसपी पारसमल जैन, कोतवाल राजपाल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके एफएसएल टीम के साथ गए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.