Site icon 24 News Update

बी एन विधि संकाय का संसदीय दौरा: लोकसभा सत्र का लिया अनुभव

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. 14 दिसम्बर: बी. एन. विश्वविद्यालय के विधि संकाय के 32 विद्यार्थियों ने भारत के संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण माननीय चित्तौड़गढ़ सांसद व पूर्व बीजेपी राजस्थान अध्यक्ष सी.पी.जोशी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। छात्रों ने लोकसभा की कार्यवाही को देखा, जहां संविधान पर एक विशेष सत्र चल रहा था। सत्र की कार्यवाही के अवलोकन के बाद सांसद सी.पी.जोशी ने विद्यार्थियों से मुलाकात की तथा फोटो भी लिया। बी.एन. विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन प्रो. कर्नल शिवसिंह सारंगदेवोत, बी.एन.संस्थान के सचिव प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, और रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़ ने छात्रों को इस शैक्षणिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। इस यात्रा के दौरान विधि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. आशुतोष पितलिया, डॉ. अनिला, डॉ. किरण चौहान, डॉ. पुष्पलता डांगी और अभिमन्यु चौहान भी उपस्थित थे। छात्रों ने इस अनुभव को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।


Exit mobile version