Site icon 24 News Update

बी एन विधि संकाय विद्यार्थियों का राष्ट्रपति भवन और उपराष्ट्रपति कार्यालय का शैक्षिक भ्रमण, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से संवाद

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर 15 दिसम्बर: उदयपुर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के विधि संकाय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन और उपराष्ट्रपति कार्यालय का भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों को देश के सर्वोच्च संवैधानिक संस्थानों की कार्यप्रणाली और ऐतिहासिक महत्व को समझने का अवसर मिला। भ्रमण की शुरुआत उपराष्ट्रपति कार्यालय से हुई, जहां विद्यार्थियों को माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के कार्यालय के मीटिंग रूम में उनके साथ संवाद करने का विशेष अवसर प्राप्त हुआ। संवाद के दौरान, माननीय उपराष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को विधि क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने और भारतीय संविधान की मूल भावना का आदर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को अपनाने पर भी जोर दिया। साथ ही विद्यार्थियों ने माननीय उपराष्ट्रपति के साथ एक फोटो सेशन में भाग लिया, जो उनके लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। उपराष्ट्रपति कार्यालय के दौरे के बाद, छात्रों ने राष्ट्रपति भवन के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने भवन की ऐतिहासिकता, वास्तुकला और सांस्कृतिक धरोहर को नज़दीक से समझा। यह अनुभव छात्रों के लिए संवैधानिक संस्थानों की संरचना, कार्यप्रणाली और उनके महत्व को समझने का एक अनूठा अवसर साबित हुआ। बी.एन. विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन प्रो. कर्नल शिवसिंह सारंगदेवोत, बी.एन. संस्थान के सचिव प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, और बी,. एन. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़ ने छात्रों को इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए बधाई दीं। यह भ्रमण विधि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. आशुतोष पितलिया, डॉ. अनिला, डॉ. किरण चौहान, डॉ. पुष्पलता डांगी और श्री अभिमन्यु सिंह चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। छात्रों ने इस अनुभव को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

Exit mobile version