Site icon 24 News Update

बीकानेर में बिजनेसमैन को 29 करोड़ का बिजली बिल, अधिकारियों को कॉल किया तो नहीं मिला जवाब

Advertisements

24 news update. बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र में एक उपभोक्ता नवीन भट्टड़ के मोबाइल पर बिजली बिल का मैसेज देखकर उनके होश उड़ गए। बिल की राशि 29.12 करोड़ रुपए थी, जबकि उनके घर पर 6 किलोवाट का सोलर प्लांट लगा हुआ है और हर महीने करीब 1,000 रुपए का ही बिल आता है।


घटना का पूरा विवरण

विवरणजानकारी
उपभोक्ता का नामनवीन भट्टड़
बिजली कनेक्शन किसके नाम?मोहनलाल रामलाल (दादा)
स्थाननोखा, बीकानेर
बिजली बिल की राशि (गलत रीडिंग)₹29.12 करोड़
बिल जनरेट होने की तारीख14 फरवरी
सही किया गया नया बिल₹2,847
घर में लगे सोलर प्लांट की क्षमता6 किलोवाट
हर महीने औसतन बिजली बिल₹1,000

कैसे सामने आया मामला?

  1. 14 फरवरी को नवीन भट्टड़ को मोबाइल पर बिजली बिल का मैसेज मिला, जिसमें ₹29.12 करोड़ की राशि दिखी।
  2. बिल देखकर वह घबरा गए और तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों (JEAN और AEN) को कॉल किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया
  3. नवीन ने बताया कि वे हर 5-6 महीने में एक बार बिजली बिल का भुगतान करते हैं
  4. घर पर सोलर प्लांट लगा होने के कारण बिजली बिल सामान्यतः ₹1,000 प्रति माह ही आता है।

अधिकारियों का क्या कहना है?

अधिकारीप्रतिक्रिया
विजय सिंह (XEN, जोधपुर विद्युत वितरण निगम)“रीडिंग सबमिट करते समय कोई समस्या हुई होगी, जिससे इतनी बड़ी राशि प्रिंट हुई। समस्या का समाधान कर दिया गया और नया ₹2,847 का बिल जारी किया गया।”
Exit mobile version