
24न्यूज़ अपडेट उदयपुर उदयपुर 4 जून : बीएन कॉलेज फार्मेसी में भावनात्मक माहौल में, कॉलेज के छात्रों, कर्मचारियों और प्रबंधन ने एक भव्य विदाई समारोह में 2020-24 के छात्रों को विदाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत बीएन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के अधिष्ठाता डॉ. युवराज सिंह सारंगदेवोत के संबोधन से हुई, जहां उन्होंने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक बातें कहीं। और कहा की विदाई एक छात्र के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है क्योंकि यह कॉलेज, स्कूल या कार्यस्थल से किसी की शैक्षिक यात्रा के समापन का प्रतीक है। यह आपके दोस्तों, सहपाठियों, कनिष्ठों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से आपके शिक्षकों को गर्मजोशी से अलविदा कहने का सबसे अच्छा तरीका है। कक्षाध्यापिका डॉ. अंजू गोयल ने बीएन के विद्यार्थियों पर विश्वास जताते हुए 4 वर्ष बिताने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें उच्च अध्ययन के लिए प्रेरित किया। डॉ भक्तराज सिंह और आलोक भार्गव ने फार्म डी (बकाल्यूरेट्स) ऑप्शयंस के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मेसी हैड डॉ कमल सिंह राठौड़ ने विभिन्न रोजगार अवसरों के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार छात्र भविष्य में फार्मेसी के उत्पादन उद्योग, अनुसंधान, विपणन एवं विदेश में जा सकते हैं। फार्मेसी के विद्यार्थियों को अंत में उन्होंने फार्मासिस्ट ओथ भी दिलवाई, ताकि वें भविष्य में एथिक्स के साथ अपनी प्रैक्टिस करें और देश के लिए एक अच्छे नागरिक साबित हो सके और रोगियों की तन मन से निःस्वार्थ सेवा कर सके। बीएन संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया और प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने अपने सन्देश में विजेता विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल एवं समृद्ध भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अंत में सबका ग्रुप फोटो हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.