Site icon 24 News Update

बिनौली में नाचती महिला से मोबाइल लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार मोबाइल किया बरामद

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.डूंगरपुर। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने बिनौली के बीच से नाचती हुई महिला का मोबाइल छीन लिया था। भागते हुए पकड़े गए मगर फिर से भाग निकले। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि माधुरी पत्नी प्रकाश कतरा निवासी भाटपुर की रिपोर्ट पर जांच की गई। बताया गया कि 1 दिसम्बर को माधुरी अपने पति के साथ सुभाषनगर में रिश्तेदार के बिनौले के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। बिंदौली नया हॉस्पिटल चौराहा पर आई व वहांपर सब डांस कर रहे थे। इस दौरान 2 युवक आए और अचानक महिला के हाथ से मोबाइल लूट लिया। चिल्लाने पर पति प्रकाश ने एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन वह भी हाथ छुड़ाकर भाग गया। इसमामले में एएसआई दिलीप सिंह, कॉन्स्टेबल मयूर, दिनेश चंद्र, रविंद्र और विशाल की टीम ने आरोपियों की तलाश करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी के अनुसार आरोपी विशाल (20) पुत्र शंकरलाल कटारा निवासी माथुगामडा फला रेलडा ओर राजकुमार (20) पुत्र कृष्णलाल डामोर निवासी अमरपुरा फला नई बस्ती थाना कल्याणपुर जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों ने लूटपाट की वारदात कबूल कर ली है। उसके कब्जे से लुटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है।

Exit mobile version