24 न्यूज अपडेट. स्टेट डेस्क। देसूरी की ग्राम पंचायत कोट सोलंकियांन के नया गांव में रविवार दोपहर भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में राज्य पशु ऊंट की मौत हो गई। इस ऊंट की गर्दन बिजली के तारों में फंस गई तथा अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे तारों में आग लग गई। आग की चपेट में आते ही ऊंट को करंट लग गया व उसकी जलकर मौके पर ही मौत हो गई। आसपास रखा पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। इस भीषण घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। देखते ही देखते आग फैल गई व पास में भेड़-बकरियों को चरा रहा पशुपालक फुसाराम देवासी ने भागकर अपनी जान बचाई। बाद में लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी व बिजली बंद करवाई। समाजसेवी दिलीप कुमार सैन ने मौके पर पहुंचकर पानी के टैंकर मंगवाए। ग्रामीणों और फायर टैंकर की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बिजली लाइन में फंसी ऊंट की गर्दन, जिंदा जिंदा जला

Advertisements
