जयसमंद ब्लॉक में बिजली के तारों में स्पार्किंग होने से बाड़े में बंधी करीब 16 बकरियां जिंदा जलकर मर गई। वहीं तीन बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई। जानकारी के अनुसार ओड़ा ग्राम पंचायत के देवाला दुधघाटी गांव मे प्रभुलाल पुत्र रुपलाल मीणा के बाड़े के समीप गुजर रही बिजली लाइन के तारों में अचानक स्पार्किंग हो गई। इससे बाड़े में आग लग गई। आग से बाड़े में बंधी 16 बकरियां जिंदा जल गई। वहीं तीन बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई। हादसे के दौरान पीड़ित परिवार के लोग मेहमान गए हुए थे। इधर, आग की लपटों को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जहां ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई। वहीं हादसे को लेकर सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, किसान प्रवक्ता वालचंद सुधार, सराड़ा मंडल अध्यक्ष पंकज चौबीसा, पीएस मेंबर हरिश कुमार, सरपंच दिनेश कुमार मीणा और कन्हैयालाल मीणा मौके पर पहुंचे।
बिजली के तारों में स्पार्किंग से लगी आग, बाड़े में बंधी 16 बकरियां जिंदा जली, सलूंबर विधायक मौके पर पहुंचे

Advertisements
