Site icon 24 News Update

बाड़े में लगी आग, आठ बकरियां जली, दो बाड़े हुए राख

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर जिले की कुराबड़ पंचायत समिति के झामर कोटड़ा ग्राम पंचायत के पारोला में देर शाम एक पशुपालक के बाड़े में आग लगने से 8 बकरियां जिंदा जल गई जबकि घर के आसपास के दो बाड़े जलकर खाक हो गए। इन दिनों दिनों जंगलों में आग की घटनाएं लगभग हर रोज हो रही हैं। पारोला के जामुन इलाके में भी जंगल में आग लग रही है। आग ने जंगल में बसे एक पशुपालक के घर को भी चपेट में ले लिया जिसकी वजह से जामुम फला निवासी लालूराम के बाड़े व घर को भी आग से नुकसान हुआ। बाड़े में बंधी आठ बकरियां जल गई, वहीं घास के साथ दो बाड़े भी जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिवारजनों ने सरकार से सहायता की मांग की है क्योंकि उनके परिवार के भरण पोषण का एकमात्र जरिया ही पशुपालन था।

Exit mobile version