24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। आरएसईबी के हिरणमगरी सेक्टर 4 के ऑफिस के बाहर सचिव शहर जिला कांग्रेस कमेटी अमित श्रीवास्तव, और गोविंद सक्सेना, महेश मेनारिया, सुनील माथुर, कुलदीप परिहार, आशीष श्रीवास्तव,, हितेश आहुजा, अभिषेक राजपूत, जोनी चौधरी, टोनी आर्य, अभिजीत सिंह आदि की उपस्थिति धरना दिया जा रहा है। अमित श्रीवास्तव ने कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी बिजली कटौती हो रही है। बार बार परेशानी हो रही हैं व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा है। उसी को लेकर धरना चल रहा हैं। सरकार की ओर से 400 केवी का एक और जीएसएस पास हो चुका है मगर अब तक लगाया नहीं गया है। एक एकलिंगपुरा वाला जीएसएस इतना लोड नहीं ले पा रहा है। इससे बार बार ट्रिपिंग हो रही हैं। अस्थायी समाधान के तहत सप्लाई लाइन के लिए अलग से संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए हैं। ऑफिस स्टाफ भी एफिशिएंट नहीं है। जब 33 केवी से सप्लाई कटती है अफसर भी असहाय महसूस करते हैं। जहां लोड बढ़ गया है वहां पर अलग से व्यवस्थाएं कर डीपी की व्यवस्थाएं की जाएं। आज हम 1 बजे से धरने पर देख रहे हैं। चलती बारिश में हम गीले बैठे हैं। हम मांग कर रहे हैं व इससे पहले भी ज्ञापन दे चुके हैं।
बिजली कटौती के खिलाफ अमित श्रीवास्तव व क्षेत्रवासियों का सेक्टर-4 पावर हाउस के बाहर धरना, बारिश में भी डटे हुए, व्यवस्थाएं सुधारने की कर रहे मांग

Advertisements
