24 न्यूज़ अपडेट जयपुर। आज सुबह से चर्चा में रही जयपुर के पॉश इलाके में हुई लूट और महिला की हत्या का राजफाश हो गया है। हत्या का आरोपी रिश्तेदार ही निकला। मृतका सरोज बंसल (55) की देवरानी का मुंह बोला भाई बताया जा रहा है। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि लाखों का कर्ज उतारने के लिए उसने डकैती की प्लानिंग की थी। पिछले एक साल से रेकी कर रहे थे। उसके बाद मास्टरमाइंड के कहने पर दो बदमाश शराब पीकर बिजनेसमैन के घर में घुस गए। डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने पत्रकारों से कहा कि गोपाल शर्मा (45) पुत्र गणेश नारायण निवासी सी-ब्लॉक विद्याधर नगर, बजरंग लाल (50) पुत्र ग्यारसी लाल निवासी सुंदर नगर, शास्त्री नगर और दीन मोहम्मद (47) पुत्र सिराजुद्दीन निवासी कोतवाली (झुंझनूं) हाल सी-ब्लॉक विद्याधर नगर को गिरफ्तार किया है। लूट-हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बूंदी के कोतवाली निवासी लक्की (23) पुत्र मोहम्मद फिरोज और शाहरुख अंसारी उर्फ पुलिस (24) पुत्र मोहम्मद रफीक हैं जिनको भी गिरफ्तार किया है। गोपाल शर्मा, बजरंग लाल और दीन मोहम्मद ने मिलकर साजिश रचि। गोपाल की कोयले की दुकान है। बजरंग ठेकेदार है। दीन मोहम्मद चूड़ी बनाने का काम करता है। गोपाल पर 30 लाख और बजरंग लाल पर लाखों रुपए का कर्ज बतया जा रहा है। इसको कर्ज उतारने के लिए दोनों ने दीन मोहम्मद के साथ मिलकर प्लानिंग की थी। वारदात को अंजाम देने के लिए दीन मोहम्मद ने बदमाशों को बुलाया व रेकी करवाई। गोपाल ने सरोज की देवरानी को मुंह बोली बहन बना रखा था। गोपाल को बिजनेसमैन गोविंद बंसल (सरोज के पति) के घर वारदात करने से लाखों रुपए मिलने का लालच आ गया। गोपाल ने दोनों साथियों के साथ मिलकर प्लानिंग कर ली। गोविंद बंसल पत्नी विद्याधर नगर सी-ब्लॉक में सरोज के साथ रहते हैं। 7 साल पहले बेटी की शादी हुई, तीनों भाइयों का स्टेशनरी और मेडिकल शॉप का बिजनेस है। गोपाल की प्लानिंग के बाद दीन मोहम्मद ने बूंदी से बदमाश लक्की और शाहरुख अंसारी को बुलाया। शाम करीब 5ः30 बजे दोनों बदमाशों ने घर के अंदर घुसते ही अपने हाथों से सरोज का मुंह दबा दिया। नाक-मुंह बंद होने से सरोज सांस नहीं ले पाई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नशे में दोनों बदमाशों ने सरोज के बेहोश समझकर लेटा दिया। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। करीब आधे घंटे घर में छानबीन के दौरान मिले गहने-कैश को समेटकर दोनों बदमाश फरार हो गए।
बिजनेसमैन की पत्नी की हत्या का राज खुला, रिश्तेदार ने 30 लाख का कर्ज उतारने के लिए ली थी जान

Advertisements
