Site icon 24 News Update

बड़ीसादड़ी-उदयपुर रेलगाड़ी का समय नहीं बदलने की मांग, ज्ञापन देकर कहा सुबह 5 बजकर 15 मिनट का समय रखना अनुचित

Advertisements

24 न्यूज अपउेट उदयपुर। उदयपुर सिटी स्टेशन, अजमेर मण्डल के प्रबन्धक के नाम पर आज ज्ञापन दिया गया। इसमें ट्रेन संख्या 09612 बड़ीसादड़ी से उदयपुर का समय यथावत रखने की मांग की गई। बताया गया कि 1 अगस्त से से ट्रेन संख्या 09612 का समय बड़ीसादडी से 5.15 बजे सुबह किया जा रहा है जिसका समय पूर्ववर्त 5.55 बजे ही रखा जाये। बडीसादडी, बान्सी- बोहेडा, कानोड एवं भीण्डर से रोज लगभग 500 से 700 सवारी अप डाऊन करती है जिनके लिये 5.15 बजे सुबह का समय सुविधाजनक नहीं है। अतः निवेदन किया गया है कि दैनिक गरीब मजदूरों के रोजगार के लिए उदयपुर जाने के लिये समय परिवर्तन नहीं कराने का आदेश प्रदान करें।

Exit mobile version