24 News Update उदयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव करते हुए 10 प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव आगरा फोर्ट स्टेशन के स्थान पर अब आगरा स्थित ईदगाह रेलवे स्टेशन पर करने का निर्णय लिया गया है। यह बदलाव 30 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे। इस सूची में उदयपुर सिटी से कोलकाता जाने वाली गाड़ी संख्या 12316 और कोलकाता से उदयपुर सिटी आने वाली गाड़ी संख्या 12315 भी शामिल हैं, जो अब आगरा फोर्ट के बजाय ईदगाह स्टेशन पर रुकेंगी।
रेलवे के अनुसार, कोलकाता से उदयपुर सिटी के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 12315 दिनांक 31 जुलाई से कोलकाता से प्रस्थान कर ईदगाह स्टेशन पर प्रातः 10:05 बजे पहुंचेगी और 10:10 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं उदयपुर सिटी से कोलकाता जाने वाली ट्रेन संख्या 12316 दिनांक 4 अगस्त से प्रस्थान कर ईदगाह स्टेशन पर दोपहर 2:50 बजे पहुंचेगी और 3:00 बजे रवाना होगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पूर्व स्टेशन परिवर्तन की इस महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान में रखें।
इनके अतिरिक्त अन्य ट्रेनों की जानकारी इस प्रकार है — हावड़ा से जोधपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 12307, 30 जुलाई से ईदगाह स्टेशन पर शाम 7:30 बजे पहुंचेगी और 7:40 बजे रवाना होगी। हावड़ा-बीकानेर रेलसेवा (22307) 31 जुलाई से इसी समय पर ईदगाह पहुंचेगी। इसी प्रकार, राजेन्द्र नगर टर्मिनल से अजमेर जंक्शन के लिए रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12395, 30 जुलाई को सुबह 7:35 बजे ईदगाह स्टेशन पहुंचेगी और 7:40 बजे प्रस्थान करेगी।
मुजफ्फरपुर से साबरमती के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 15269, 31 जुलाई को ईदगाह स्टेशन पर शाम 4:45 बजे पहुंचेगी और 4:50 बजे रवाना होगी। बीकानेर से हावड़ा की ट्रेन संख्या 22308, 30 जुलाई को सुबह 8:25 बजे ईदगाह पर पहुंचेगी और 8:35 बजे चलेगी, वहीं जोधपुर से हावड़ा जाने वाली 12308, 31 जुलाई को इसी समय ईदगाह स्टेशन पर पहुंचेगी।
अजमेर जंक्शन से राजेन्द्र नगर टर्मिनल के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 12396, 1 अगस्त को सुबह 8:35 बजे ईदगाह स्टेशन पहुंचेगी और 8:45 बजे रवाना होगी। वहीं साबरमती से मुजफ्फरपुर की ट्रेन संख्या 15270, 2 अगस्त को सुबह 9:30 बजे ईदगाह पहुंचेगी और 9:35 बजे रवाना होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा तिथि के अनुसार अपने गंतव्य स्टेशन की सही जानकारी लेकर ही स्टेशन पर पहुंचे ताकि कोई असुविधा न हो। ये बदलाव परिचालनिक कारणों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।
उदयपुर से कोलकाता और कोलकाता से उदयपुर सहित 10 प्रमुख ट्रेनें अब आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह स्टेशन पर करेंगी ठहराव

Advertisements
