24 न्यूज अपडेट उदयपुर। रेलवे ने एक अगस्त से बडी सादड़ी-उदयपुर रेल सेवा का प्रस्तावित बदला जा रहा समय का परिवर्तन वापस ले लिया है। इसकी जर्बदस्त विरोध हुआ था व ज्ञापन दिए गए थे। लोगों का कहना था कि इससे अपडाउन करने वालों का अहित हो जाएगा। अब कल से यह रेलगाड़ी पूर्व समय पर ही चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09612, बड़ीसादडी-उदयपुर रेलसेवा के 1 अगस्त से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन को निरस्त किया किया जा रहा है। यह रेल सेवा पूर्व निर्धारित समयानुसार ही संचालित होगी। आपको बता दें कि बड़ीसादड़ी-उदयपुर-बड़ीसादड़ी रेलसेवा के संचालन में एक अगस्त से बदलाव का कार्यक्रम जारी किया गया था। इसके तहत गाड़ी संख्या 09612, बड़ीसादड़ी-उदयपुर रेलसेवा 1 अगस्त से बड़ी सादड़ी से सुबह 5ः55 की जगह अब 5ः15 पर रवाना होना तय किया गया था। इससे यह ट्रेन उदयपुर स्टेशन पर सुबह 9ः05 की जगह 8ः15 पर ही पहुंचने का शिडयूल बना जिसको लेकर विरोध किया गया। यह पैसेंजर ट्रेन बांसी बोहेडा, कानोड़, भींडर, खेरोदा, वल्लभनगर, मावली जंक्शन, भीनमाल, खेमली, देबारी, राणाप्रताप नगर स्टेशन से होकर गुजरती है।
उदयपुर- बडी सादड़ी रेलगाड़ी नए समय की बजाय पहले वाले समय पर ही चलेगी, सुबह 5ः55 बजे बड़ीसादड़ी से होगी रवानगी, लोगों की नाराजगी के बाद लिया फैसला

Advertisements
