24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष्य में कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की अध्यक्षता में पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय क्रम 2, एकलीकगढ़ छावनी में स्कूली बच्चो को उनके अधिकारो से किया जागरूक। सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में श्रीमान ज्ञान प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशानुसार 14 नवंबर को राष्ट्रीय बाल दिवस दिवस पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय क्रम 2, एकलीकगढ़ छावनी में मनाया गया। कुलदीप शर्मा एडीजे एवम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कुलदीप शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने स्कूली बच्चो को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। बच्चो को गुड टच बेड टच, बाल विवाह रोको अभियान, संविधान के अनुच्छेद 39क के तहत निःशुल्क विधिक सहायता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान, नालसा हेल्पलाइन 15100, पॉक्सो कानून, साइबर कानून, यातायात नियम, इत्यादि के बारे जागरुक किया गया । सुश्री प्रेरणा अवचार एवम् श्री जितेंद्र सेन असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा भी स्कूली बालक बालिकाओं को जागरुक किया गया । इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमान अरुण जी एवम् अन्य अध्यापको द्वारा मंचासीन अतिथिगण का स्वागत किया गया।
बच्चों को बताए उनके कानूनी अधिकार

Advertisements
