24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्तवाधान में उदयपुर जिले के स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के विशेष रूप से सक्षमजन बालक-बालिकाओ को विधिक सेवा गतिविधियों से जोड़ने के लिये एवं विधिक जागरुकता बढ़ाने के लिये 08 वर्ष की आयु से 18 वर्ष की आयु एवं मानसिक मंदता के पुरूष महिलाओं में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को भी सम्मिलित करके उनमें समूह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं में 1. कबड्डी 2. बोसी बॉल व एकल प्रतियोगिता के अंतर्गत लंबी कूद, शॉटपुट, बेडमिन्टन, कैरम, चैस, टेबल टेनिस, पेटिंग/चित्रकला की प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर पर किया गया । उक्त प्रतियोगिताओं के आयोजन में श्रीमान वीरेन्द्र यादव अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, श्रीमान चेतन पानेरी प्रधानचार्य राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीमान रोहित तिवारी प्लानिंग हेड नारायण सेवा संस्थान का विशेष सहयोग रहा । विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं हेतु आयोजित उक्त प्रतियोगिताओं में 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रथम चरण में जिला स्तर पर प्रतियोगिताए आयोजित की गई है द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन उदयपुर जिले में किया गया जाएगा । एकल एवं समूह प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए । उदयपुर जिले के स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में अध्यनरत 08 वर्ष से 18 वर्ष तक की बालक-बालिकाओं ने उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया । श्रीमान कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की अध्यक्षता में आशाधाम आश्रम में मानिसक रूप से पीडित व्यक्तियो के मध्य खेलकुद प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई । आशाधम आश्रम में आयोजित उक्त प्रतियोगिता को कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा हरी झण्डी दी जाकर मानिसक रूप से पीडित महिला, पुरूषो का उत्साहवर्धन भी किया गया ।
कुलदीप शर्मा ऐडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की अध्यक्षता में विशेष रूप से सक्षम बालक, बालिकाओं, महिला पुरूषो के मध्य जिला स्तरीय खेलकुद एवं पेटिंग प्रतियोगिताएं फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई

Advertisements
