24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। चौरासी सीट पर कांग्रसी अब बंधन मुक्त होना चाहते हैं। गठबंधन नहीं करना चाहते हैं व अपने अस्तित्व को दिखाते हुए जंग जीतना चाहते हैं। कांग्रेस पर्यवेक्षकों की टीम के सामने आज दावेदारों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया व कहा कि बाप से गठबंधन बर्दाश्त नहीं है। ऐसे में फाइट त्रिकोणीय होती दिख रही है। चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर पीसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की टीम डूंगरपुर पहुंची। सीमलवाडा में कांग्रेस पर्यवेक्षकों की टीम के सामने टिकट के दावेदारों ने अपने समर्थको के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं, पर्यवेक्षकों ने दावेदारों व प्रमुख कार्यकर्ताओ से बात की। दावेदारों में से जिसको भी टिकट मिले एकजुट होकर चुनाव जिताने की कसम भी दिलाई। उपचुनाव को लेकर अभी तक सिर्फ बीएपी ने अपना उम्मीदवार की घोषणा की है जबकि भाजपा व कांग्रेस ने पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस से टिकट को लेकर पीसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, पिपलादा विधायक चेतन पटेल डूंगरपुर के सीमलवाडा पहुंचे। कांग्रेस से टिकट चाहने वाले दावेदारों ने समर्थकों के साथ पर्यवेक्षकों के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी की गई। पर्यवेक्षकों ने बारी बार से सभी आकांक्षियों से बात की व प्रमुख कार्यकर्ताओ का भी मन लिया। वैसे चलेगी तो आला कमान की मगर कार्यकर्ताओं में संदेश की खातिर यह एक्सरसाइज की गई है। कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षकों से उपचुनाव में बीएपी से गठबंधन नहीं करने की मांग बार बार दोहराई तो पर्यवेक्षक सुखराम विश्नोई ने कार्यकर्ताओं की कहा की उनकी भावना को कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाई जाएगी। वैसे आलाकमान कितनी बातें सुनता है यह सबको पता है।
बंधन मुक्त होना चाहते हें कांग्रेसी, पर्यवेक्षकों के सामने दिखाया दमखम, गठबंधन नहीं करने की मांग

Advertisements
