Advertisements
24 न्यूज़ अपडेट डूंगरपुर। डूंगरपुर के सुभाषनगर कॉलोनी में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। दिग्विजय सिंह के घर से चोर एक लाख रुपए नकद और एक तोला सोने की चेन चोरी कर फरार हो गए। परिवार 9 फरवरी से अपने भतीजे की शादी में गांव गया हुआ था। 5 दिन बाद जब वे लौटे, तो मुख्य दरवाजा खुला मिला और घर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी और तिजोरी के ताले भी टूटे हुए थे। चोरी की सूचना तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

