Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। आज विश्व में तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा हैं। इसका उद्देश्य तंबाकू के उपयोग से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूकता पैदा करना हैं। भारत तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है और भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा तंबाकू उत्पादक देश है। तंबाकू के उपयोग से भारत में हर साल 13 लाख से अधिक मौतें होने का अनुमान है। भारत के साथ-साथ अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लिए तंबाकू चबाना एक बड़ी चिंता का विषय है, जबकि धूम्रपान और इलेक्ट्रॉनिक तंबाकू उत्पाद पश्चिमी और यूरोपीय देशों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय हैं। इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम “बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना“ है. यह भावी पीढ़ियों की सुरक्षा करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर देता है कि तंबाकू का सेवन कम होता रहे.

