Site icon 24 News Update

टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 उदयपुर में हुआ शुरू

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 9 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 का शुभारंभ किया जा रहा है। उदयपुर जिले में यह अभियान 9 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक चलेगा।
डॉ. बामनिया ने बताया कि भारत सरकार ने अभियान के लिए 6 प्रमुख रणनीतियां निर्धारित की हैं, जिनमें तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान और ग्राम, सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट प्रतिबंध अधिनियम के प्रावधानों के तहत एंफोर्समेंट कार्यवाही, सोशल मीडिया पर जागरूकता, तंबाकू मुक्ति, तथा उपचार और परामर्श प्रशिक्षण शामिल हैं।
अभियान की रूपरेखा तैयार करने हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की जाएगी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में सार्वजनिक स्थानों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पाबंदी और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की जाएगी।
जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रणव भावसार ने कहा कि 60 दिवसीय अभियान के दौरान शिक्षण और चिकित्सा संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाया जाएगा। जिला अस्पताल में संचालित तंबाकू मुक्ति उपचार केंद्र को सुदृढ़ किया जाएगा और समस्त डेंटल कॉलेजों में नए उपचार केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ कोटपा एक्ट के तहत उदयपुर शहर और समस्त ब्लॉकों में भी चालान कार्यवाही करेगा।

Exit mobile version