Site icon 24 News Update

फिर पेंथर का सीसीटीवी रोड शो, दहशत में लोग, जिला प्रशासन की ओर से पेंथर को लेकर अब तक कोई एडवाइजरी नहीं

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर के पहाड़ी इलाकों में हो रहे बस्तियों के असीमित विस्तार की वजह से इन दिनों लगभग हर रोज कहीं न कहीं पेंथर का मूवमेंट दिखाई दे रहा हैं। कभी पेंथर रानी रोड पर दिख जाता है तो कभी सेक्टर 14 में घर में घुस आता है तो कभी सीसीटीवी कैमरों में शिकार के लिए भागदौड करता दिखाई दे जाता है। उदयपुर शहर के देवाली स्थित नीमच खेड़ा में रविवार को सीसीटीवी में पैंथर का मूवमेंट दिखाई दिया। नीमच खेड़ा की परशुराम कॉलोनी में पैंथर आराम से जाता हुआ दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी सामने आने के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग को देते हुए पिंजरा लगाकर पैंथर का रेस्क्यू करने की मांग की है। आपको बता दें कि जिस इलाके में पैंथर का मूवमेंट देखा गया है वहां सड़क के एक तरफ मकान है और दूसरी और फॉरेस्ट की बाउंडरी है। ऐसे में सम्भवना है कि पैंथर जंगल की बाउंडरी फलांग कर कॉलोनी में दस्तक दे गया। या यह भी हो सकता है कि पेंथर यहां से अक्सर आता जाता हो और उसके दर्शन पहली बार हुए हों। लोगों ने पिंजरा लगाने की मांग की है। लगातार पेंथर के आने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से पेंथर प्रभावित क्षेत्रों में ना तो कोई एडवाइजरी जारी की गई है ना ही जागरूकता और बचाव का कोई अभियान चलाया गया है। लोगों को अपने हाल पर छोड देने से मामला गंभीर हो सकता है व कभी भी बडी परशानी खडी हो सकती है।

Exit mobile version