Site icon 24 News Update

पेंथर बुलेटिन : टीम को छका रहा, थका रहा पैंथर जंगल में लगाए सीसीटीवी, कहीं मिले पगमार्ग, कहीं किया शिकार

Advertisements

उदयपुर। आदमखोर पेंथर का पकड़ने के लिए वन विभाग ने जंगल में लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इससे पहले ट्रेप कैमरे लगवाए गए थे लेकिन उनका डेटा अगले दिन प्राप्त होने से एक्शन मेंदेरी हो रही थी। अब सीसीटीवी कंट्रोल एक्सेस से तुरंत पता चल जाएगा कि पेंथर का मूवमेंट शूट करने वाली टीम के आस पास हो रहा है या नहीं। पेंथर भी टीम को छका रहा है और थका रहा है। गोगुंदा में उसकी चप्पे चप्पे में तलाश हो रही है। वन विभाग के हाथ नहीं आ रहा हैं। ताजा जानकारी यह आई है कि कुछ जगहों पर उसके पगमार्क मिले है। 45 किमी दूर सायरा में भी उसकी आवाजाही देखी जा रही है। मंगलवार रात को सायरा थाना के पदराड़ा में पूर्व सरपंच हरिसिंह राणावत के घर पर बंधे दो बछड़ों का पेंथर ने शिकार किया। लोगां का कहना है कि 10 दिन से पदराड़ा और उसके पास के गांवों में पेंथर की आवाजाही हो रही है। उसने यहां कुछ अन्य मवेशियों का भी शिकार किया हैं। ईआरटी टीम यहां पर सक्रिय है व जंगज जंगल तलाश की जा रही हैं

Exit mobile version