24 न्यूज अपडेट. मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हो गया है। चाकू से हमला किया गया है। बुधवार देर रात करीब 2ः30 बजे मुंबई में उनके खार स्थित मकान में घुसे एक चोर ने चाकू से उन पर हमला कर दिया। सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगा है। सैफ को रात 3.30 बजे लीलावती हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी की गई। लीलावती अस्पताल के अनुसार सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया। दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास है। सैफ की टीम का ऑफिशियल बयान में कहा कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई है। फिलहाल लीलावती अस्पताल में डॉक्टर लीना और डॉक्टर नितिन डांगे, सैफ का इलाज कर रहे हैं। हमले में सैफ के घर का एक कर्मचारी भी जख्मी हुआ है। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसी सिचुएशन में हमें सपोर्ट करें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको अपडेट करते रहेंगे। पुलिस का वर्शन है कि देर रात एक व्यक्ति सैफ के घर में घुस गया और नौकरानी से बहस की। जब सेफ ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ पर चाकूवार कर दिए। हमले के करिश्मा कपूर कहां थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है व बताया गया है कि इंस्टाग्राम स्टोरी करीना ने 9 घंटे पहले ही शेयर की थी। बहन करीना, दोस्त रिया और सोनम कपूर के साथ पार्टी में थी। मुंबई पुलिस सैफ के घर से तीन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर गई है। आपको बता दें कि सेफ 12 मंजिला अपार्टमेंट के रहते हैं। हर फ्लोर पर तीन बेड रूम और आलीशान हॉल है। सैफ के नए घर में लाइब्रेरी, आर्ट वर्क, छत और स्विमिंग पूल आदि शाही अंदाज में है। बच्चों के लिए नर्सरी और एक थिएटर स्पेस भी है। सैफ व करीना हाल ही में स्विट्जरलैंड में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने गए थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.