24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। इस बार भी लाख कोशिशों के बावजूद चाइनीज माझे पर रोक नहीं लग पाई है व यह जानलेवा सबित हो रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के दावों की आज पोल खुल गई व यह जानलेवा सबित हो गया ऐसे में सवाल उठ गए कि आखिर पु लिस प्रशासन कर क्या रहा है। अब तक की सूचना के अनुसार आज दो जने चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए व गंभीर घायल हो गए। एक युवक की गर्दन पर गहरा घाव हो गया तो दूसरे की उंगलयां तक कट गई। शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से टामटिया गांव निवासी केशु और लक्ष्मण बाइक पर आने के दौरान गुजर रहे थे कि तभी चाइनीज मांझा लक्ष्मण की गर्दन पर आकर गिरा व पलक झपकते ही उसकी गर्दन पर गहरा कट लग गया। तत्काल एमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 10 टांके लिए हैं व हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। इसी प्रकार एक अन्य हादसे में युवक केशु की अंगुलियों में चाइनीज मांझा फंस गया जिससे उंगलियों में कट लग गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। आपको बता दें कि मकर संक्रांति पर इस बार दुकानदार के खिलाफ सख्त एक्शन के दावे किए गए थे मगर जिला प्रशासन की नाकामी व सुस्त अफसरों के चलते दावे फेल हुए व साथ ही यह सब जानलेवा भी साबित हुआ। नगर परिषद की लापरवाही से चाइनीज मांझे की जमकर खरीदी की गई है। यही कारण है कि ऐसे हादसे हुए। देखना तो यह है कि क्या अफसरों पर कार्रवाई होगी या नहीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.