24 न्यूज अपडेट, नेशनल डेस्क। प्रयागराज महाकुंभ, संगम में आज सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी ने संगम में स्नान किया। इस दौरान भगवा वस्त्र धारण किए हुए थे। गले और हाथ में रुद्राक्ष की मालाएं पहने हुए थे। मंत्रोच्चार के बीच अकेले ही संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य दिया और करीब 5 मिनट तक मंत्र जाप किया। गंगा पूजन के दौरान मां गंगा को दूध अर्पित किया और साड़ी चढ़ाई। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “महाकुंभ में आज पवित्र संगम में डुबकी लगाकर मैं भी करोड़ों लोगों की तरह धन्य हुआ। मां गंगा सभी को असीम शांति, बुद्धि, सौहार्द और अच्छा स्वास्थ्य दें।“ उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद “शांति और संतोष” मिलने की बात कही। पीएम के दौरे को देखते हुए संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई। सुरक्षा बढ़ाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए कार्यक्रम सीमित रखा गया। पीएम मोदी करीब दो घंटे प्रयागराज में रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ उनके साथ संगम तक गए। दोनों डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, एयरपोर्ट पर ही रुके। पीएम ने किसी अन्य व्यक्ति से मुलाकात नहीं की। सुबह 10ः30 बजे दिल्ली से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। हेलिकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड पहुंचे। बोट से संगम पहुंचे और स्नान-पूजन किया। बोट से वापस अरैल घाट लौटे। वहां से हेलिकॉप्टर के माध्यम से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। एयरफोर्स के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। 54 दिनों में यह पीएम मोदी का दूसरा महाकुंभ दौरा था। इससे पहले 13 दिसंबर को भी वे महाकुंभ में आए थे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा आस्था, आध्यात्मिकता और संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण संदेश देता है। मां गंगा के प्रति उनकी श्रद्धा और देशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना इस धार्मिक आयोजन की गरिमा को बढ़ाती है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

