सलूंबर। जिले की प्रताप संस्थान चावंड को मिला लगातार दुसरी बार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एक्सीलेंस अवॉर्ड । प्रताप संस्थान चावण्ङ ने श्रेष्ठ बोर्ड परिणाम देने पर राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ 200 से ज्यादा बच्चों को राज्य स्तर पर खेलों में चयन होने पर नई शिक्षा नीति में कोडिंग- गेमिंग- नवीन मेकर लेब के माध्यम से उत्कर्ष कार्य करने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के हाथो निदेशक व ट्रस्टी प्रकाश शर्मा को दुसरी बार सम्मानित किया गया । निदेशक प्रकाश शर्मा ने इस सम्मान को अपने अभिभावकों, प्रिंसिपल, शिक्षकों,छात्र- छात्राओं को समर्पित किया और आने वाले वर्ष पुनः जिले और संभाग में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रण लिया । इस सम्मान के लिए टीम प्रताप के सह निदेशक मुकेश शर्मा, सह निदेशक बसंत कलाल और प्रिंसिपल पिंकी सिंह व समस्त अध्यापकों की मेहनत से ही सम्भव हुआ है। संस्थान इस सत्र में सिर्फ रिक्त सीटों पर ही प्रवेश दे रही हैं जो 5 जुलाई तक चलेंगे ।
प्रताप संस्थान चावंड को मिला जिले की उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान का खिताब

Advertisements
